IMG_0253उदयपुर, रईस खान सदर अलीपुरा ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दारूल उलूम जामिया रजविया अलीपुरा, एवं कबीर सोसायटी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर जिले के विभिन्न मुस्लिम मोहल्लों एवं गांव व कस्बों के सदर एवं सचिव की ‘‘इल्म (शिक्षा))’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रजा बाग, अलीपुरा में किया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए गुरूनानक सी.सै. स्कूल शास्त्री सर्कल के प्रधानाचार्य हाजी फिरदौस खान ने कहा कि इल्म के साथ-साथ अखलाख भी जरूरी है। अंजुमन सचिव फारूख हुसैन ने मुस्लिम बच्चों के इल्म के लिए अंजुमन मा.विद्यालय की भूमिका को स्पष्ट किया। महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य इरशाद अली ने कौम की तरक्की के लिए इल्म के महत्व को आवश्यक बताया। अल्पसंख्यक मामलात के कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख ने इल्म रोशनी, इल्म उजाला एवं इल्म तरक्की पर रोशनी डालते हुए वर्तमान युग में विद्यार्थियों के इल्म के लिए माता-पिता के कर्त्तव्य एवं जागरूकता को स्पष्ट किया। हाजी युसुफ मोहम्मद समाज सेवी ने इल्म से वंचित बच्चों को इल्म से जोड़ने के लिए उनके अभिभावकों से सम्पर्क करने पर जोर दिया। इनके अलावा जहीरूद्दीन सक्का, मोहम्मद नासिर खान, इशाक हुसैन पिनारा एवं समस्त सदर सैकेटरी ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला के अंत में दारूल उलूम रजविया के सचिव जमील अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

IMG_0254पुस्तक विमोचन कार्यक्रम
जामिया रजविया अलीपुरा के तत्वावधान में उदयपुर शहर के मदरसे एंव माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत मुस्लिम छात्र-छात्राओं का माह अक्टुर 2014 में ‘‘दीनी मालूमात’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता हेतु ‘‘दीनी मालूमात ’’ पुस्तक का विमोचन एक दिवसीय कार्यशाला ‘‘इल्म’’ में उपस्थित प्रमुख अतिथिगण फिरदौस खान, प्रधानाचार्य गुरूनानक सी.सै. स्कूल शास्त्री सर्कल, इरशाद अली, प्रधानाचार्य, महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, अल्पसंख्यक मामलात के कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख, फारूख हुसैन अंजुमन सचिव, जहीरूद्दीन सक्का, मोहम्मद नासिर खान, इशाक हुसैन पिनारा, जीमल अहमद, अजीज खान ने किया एवं हर्ष व्यक्त करते हुए सभी ने एक स्वर में कहा कि यह पुस्तक मुस्लिम छात्र-छात्राओं के लिए दीनी मालूमात के लिए मिल पत्थर साबित होगी।

(रईस खान)
सदर
जामिया रजविया अलीपुरा
मोबाइल – 9460795522

Previous article’’ निरंकारी मिषन के रक्त दान शिविर में 95 यूनिट हुआ रक्तदान ’’
Next articleअमरकुण्ड पर श्रमदान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here