उदयपुर . शहर में अपराधी बैखोफ है . उन्हें ना कानून का डर है ना ही किसी पुलिस द्वारा पकडे जाने की चिंता. उदयपुर शहर का सबसे मुख्य बाज़ार में आज बदमाशों ने दिन दहाड़े बैखोफ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया . एक बदमाश को पकडे जाने की सूचना है .

सोमवार शाम बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने प्रोपर्टी डीलर हिस्ट्रीशीटर कन्नू कुमावत पर फायर कर दिया। गोली कार के शीशे में छेदकर कुमावत के हाथ को छूकर निकल गई। दूसरा फायर करने से पहले उसने संभलते हुए आरोपियों की तरफ एकदम कार दौड़ा दी, इससे वे देहलीगेट की तरफ तेज गति से भाग निकले। जानकारी मिली की एक बदमाश को पकड़ लिया गया है .

अपराधी फायरिंग कर भाग रहे थे तब कुछ ही दूरी पर खड़ी चेतक वाहन में बैठे सिपाहियों की आरोपियों की नजर पड़ गई। उन्होंने आरोपियों के पीछे जीप दौड़ाते हुए उन्हें टक्कर मार नीचे गिराया। आरोपी बाइक छोड़कर पैदल दौड़े तो सिपाहियों ने पीछा कर एक को पकड़ लिया

पकड़ में आए आरोपी ने छूटने के लिए कांस्टेबल पर भी पिस्टल तानी लेकिन उन्होंने उसे धरदबोचा। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद साथी का पता लगाने में जुटी है।
इस बीच कुमावत ने सूरजपोल चौकी पहुंच उपाधीक्षक भगतवतसिंह हिंगड़ को पूरा घटनाक्रम बताया, उन्होंने तुरंत कुमावत को अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाया। सहेलीनगर निवासी कन्हैयालाल (58) पुत्र डालचंद कुमावत ने पुलिस को बताया कि वह नाड़ाखाड़ा स्थित कार्यालय से कार से घर जा रहा था। बापूबाजार वुडलैंड शो-रूम के बाहर वह फल विक्रेता से बात कर रहा था तभी बाइक पर दो नकाबपोश युवक उसके पास आए। एक ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। पुलिस ने कुमावत की रिपोर्ट पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया।

Previous articleBeat monsoon blue’s with gentle touch of homoeopathy – Dr. Kajal Verma
Next articleक्या दैनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक ने आत्महत्या की थी? – याग्निक को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी महिला पत्रकार .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here