उदयपुर । दीनदयाल वाहिनी के सदस्यों ने ट्राफिक पुलिस कर्मियों के लिए भरी गर्मी में परेशानी से राहत दिलाने एक सार्थक व्यवस्था की शुरुआत की। चौराहों पर ट्राफिक पुलिस कर्मियों के लिए ठन्डे पानी की व्यवस्था की गयी । प्रथम चरण में तीन मुख्य चौराहो पर व्यवस्था की गयी है।
दीनदयाल वाहिनी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विजय शर्मा ने बताया कि धुप में खड़े रह कर मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले ट्राफिक पुलिस कर्मियों को ठन्डे पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। दीनदयाल वाहिनी समिति ने ट्राफिक पुलिस कर्मियों के इस दर्द को समझा और आज शहर के सेवाश्रम चौराहा, कुम्हारों का भत्ता चौराहा और सूरजपोल चौराहे पर ठन्डे पानी के केम्पर रखवाए। विजय शर्मा ने बताया कि रोज सुबह पानी के यह केम्पर इन चौराहों पर निर्धारित स्थानों पर रख दिए जायेगें। पहले चरण में शहर के तीन चौराहों पर ठन्डे पानी के केम्पर रखवाए गए है। अगले चरण में ठन्डे पानी की व्यवस्था अन्य चौराहों पर भी की जाएगी। ठन्डे पानी की व्यवस्था कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के जिला प्रभारी प्रमोद तिवारी जिला उपाध्यक्ष मुकेश देवड़ा, युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष तरन दीप अरोरा, जयदीप सुहालका मनीष माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

Previous articleLeucorrhoea and Homoeopathy – Dr. Kajal Varma
Next articleमालवीय लोहार समाज का सामूहिक विवाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here