जिसे कहा था एके-49, वो निकला एके-67

Date:

आम आदमी पार्टी- 67 पर जीत
भारतीय जनता पार्टी – 3 सीटों पर जीत
कांग्रेस- शून्य

150210112158_collage_624x351_bbc
चुनाव आयोग के अनुसार अाम आदमी पार्टी को 54.3 फ़ीसदी, भाजपा को 32.2 फ़ीसदी और कांग्रेस को 9.7 फ़ीसदी वोट मिले हैं.
‘डर लग रहा है’
‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों की रैली में कहा कि ”उन्हें जो ज़िम्मेदारी मिली है उससे काफ़ी डर भी लग रहा है. मैं निवेदन करता हूं पूरी पार्टी से कि ज़रा सा भी अहंकार मत करना. कांग्रेस का हाल, बीजेपी का हाल अहंकार की वजह से हुआ. अगर किया तो यही सबक़ जनता हमें पांच साल बाद दिखाएगी. सभी को सेवा करनी है.”

150210071128_delhi_election_cartoon_624x351_bbc
केजरीवाल ने अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद किया और कहा कि जो सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं, ब्रह्मांड की शक्तियां भी उनकी मदद करती हैं.
इस दौरान लोगों ने ‘पांच साल केजरीवाल’ के नारे भी लगाए.

150210030621_narendra_modi_cartoon_624x351_bbchindi
मोदी की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप नेता अरविंद केजरीवाल को जीत के लिए बधाई दी है और दिल्ली के विकास के लिए पूर्ण सहयोग का वादा किया है.

150210030346_kiran_bedi_cartoon_624x351_bbchindi
भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए उन्हें इस कामयाबी के लिए ‘पूरे अंक’ दिए हैं.
माकन का इस्तीफ़ा
उधर, कांग्रेस नेता अजय माकन ने चुनाव में पार्टी की शिकस्त की ज़िम्मेदारी लेते हुए महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
‘विपक्ष रहेगी भाजपा’
इस बीच ‘आप’ नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि अगर भाजपा को सात से कम सीटें भी मिलती हैं तो भी उन्हें विधानसभा में विपक्ष का दर्जा दिया जाएगा.

150210023247_amit_sah_in_pensive_mood_cartoon_624x351_bbc
2013 में ‘आप’
पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिली थीं. इस बार चुनाव बाद के एग्ज़िट पोल में पार्टी को बहुमत के क़रीब दिखाया गया था.
2013 में केजरीवाल 49 दिनों तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे.

वहीं भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में 31 सीटें मिली थीं.
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ओर से किरण बेदी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार थीं.
कांग्रेस को पिछले विधानसभा में आठ सीटें मिली थीं, लेकिन तमाम सर्वेक्षणों के मुताबिक़ कांग्रेस को इस बार काफ़ी कम सीटें ही मिलती दिख रही हैं.

सो. – बीबीसी हिंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Казино играть в онлайн Pin Up Casino – официальный сайт.453

Пин Ап Казино – играть в онлайн Pin Up...

Официальный Сайт Вход на Рабочее Зеркало Vavada 2025.766

Вавада Казино Официальный Сайт - Вход на Рабочее Зеркало...

играть в онлайн Pinco Casino – официальный сайт.2814

Пинко Казино – играть в онлайн Pinco Casino -...

Casino non AAMS in Italia sicurezza e rischi.138

Casino non AAMS in Italia - sicurezza e rischi ...