एसीबी ने की कार्रवाई

बैठक के दौरान हुआ राशि का लेनदेन

मामला दर्ज

उदयपुर,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की टीम ने स्थानीय निधी अंकेक्षण विभाग में आकस्मिक निरीक्षण में विभाग की अतिरिक्त निदेशक के कमरे से ७७ हजार रूपए की अवैध राशी बरामद की है। हालांकि शिकायत नहीं होने पर ब्यूरों की टीम ने इस अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया है।

ब्यूरों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया सूचना ब्यूरों को सूचना मिली कि स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग अतिरिक्त निदेशक डॉ. कुमोदनी चावरियां शुक्रवार को विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों की मासिक बैठक ले रही है। इस बैठक में पैसों के आदान-प्रदान होने की भी संभावना थी। इस सूचना पर खमेसरा के नेतृत्व में सीआई छगनलाल, कांस्टेबल शैलेन्द्रसिंह, नंद किशोर, शंकरलाल, धर्मेन्द कुमार व गणेशलाल की टीम प्रतापनगर स्थित विभाग के कार्यालय में पहुंचे। जहां पर चावरियां बैठक ले रही थी।

ब्यूरों की टीम ने बैठक के बीच में ही चावरियां के कमरे की तलाशी ली। तलाशी में कार्यालय में बने छोटे कमरे में अलग-अलग छोटे-छोटे लिफाफे में ७५ हजार रूपए रखे मिले। इसके साथ ही पर्स की तलाशी में भी एक लिफाफे मे २ हजार रूपए रखे मिले। इसके साथ ही मौके पर बैंकों की कई पासबुकें, जमीन के दस्तावेज भी मिले। इस बारे में डॉ. कुमोदनी चावरियां से पूछताछ की तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाई। जिस पर ब्यूरों की टीम ने यह राशी जब्त कर ली। इसके साथ ही ब्यूरों के पुलिस उपाधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में इस महिला के प्रतापनगर में ही नाकोडा नगर स्थित मकान की तलाशी ली तो मकान से भी बैंक की पासबुके, जमीन के दस्तावेज और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है। जिन्हें ब्यूरों की टीम ने जब्त कर लिए है। जांच में सामने आया कि यह अधिकारी २८ अगस्त २०१० से उदयपुर में पदस्थित है और करीब २० वर्षों से सेवा में है। ब्यूरों की टीम ने इस बारे में विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना देकर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि शिकायत नहीं होने के कारण ब्यूरोंकी टीम ने इस अधिकारी को गिरफ्तार नहींकिया है। यह कार्यवाही पुष्टि होने के बाद ही होगी।

Previous articleअवैध पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार
Next articleवाणी प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here