• l_gulab-chand-kataria-1461640347सरकार ने शिकायतों के चलते दो माह पहले गृह जिले मंत्रियों से वापस लेने का फैसला किया, लेकिन बजट सत्र के कारण अब आदेश जारी किए हैं।
  • राज्य सरकार ने आखिरकार मंत्रियों का प्रभार वाला जिला बदल ही दिया। जिन मंत्रियों को गृह जिले का प्रभार दिया था, उनको भी हटा कर नए जिले का प्रभार दिया है। सरकार ने शिकायतों के चलते दो माह पहले गृह जिले  मंत्रियों से वापस लेने का फैसला किया, लेकिन बजट सत्र के कारण अब आदेश जारी किए  हैं।

    गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया से उदयपुर लेकर जयपुर का प्रभार दिया है। कालीचरण सराफ से जयपुर का प्रभार लेकर भरतपुर का प्रभार दिया  है। नन्दलाल मीणा, राजेन्द्र सिंह राठौड़, गजेन्द्रसिंह खींवसर, सुरेन्द्र गोयल, रामप्रताप, किरण माहेश्वरी, हेमसिंह भडाना, अजयसिंह किलक, अमराराम, वासुदेव देवनानी, ओटाराम देवासी, कृष्णेन्द्र कोर दीपा, जीत मल खांट, सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी से भी गृह जिले का प्रभार छीना है।

    आने लगी थीं शिकायतें

    गृह जिलों का प्रभार जिन मंत्रियों को दे रखा था, वहां से सरकार को लगातार एेसी शिकायतें मिल रही थी कि यह मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र तक ही ज्यादा सीमित रहने लगे हैं। चुनावों में भी कुछ जगहों पर पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ा था। इसी को देखते हुए सरकार ने गृह जिलों से प्रभारी मंत्रियों को हटाने का निर्णय किया। कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी, युनूस खान, बाबू लाल वर्मा से पहले ही गृह जिले का प्रभार छीना जा चुका है।

    किसको मिला कौनसा जिला

    गुलाब चंद कटारिया——–जयपुर

    नन्द लाल मीणा———–चित्तौडग़ढ़

    राजेन्द्र राठौड————-पाली, सिरोही

    कालीचरण सराफ———भरतपुर

    प्रभु लाल सैनी———–कोटा

    गजेन्द्र सिंह खींवसर——-अलवर

    यूनुस खान————–झालावाड़, बूंदी

    सुरेन्द्र गोयल————-जोधपुर, बाड़मेर

    राजपाल सिंह शेखावत—–टोंक, सवाईमाधोपुर

    रामप्रताप—————-बीकानेर, श्रीगंगानगर

    किरण माहेश्वरी———–प्रतापगढ़, नागौर

    अरुण चतुर्वेदी————दौसा, करौली

    हेम सिंह भडाना———–अजमेर

    अजय सिंह किलक———हनुमानगढ़

    अमराराम—————-जैसलमेर

    कृष्णेन्द्र कौर दीपा———-राजसमंद

    वासुदेव देवनानी———–चूरू

    राजकुमार रिणवा———–उदयपुर

    अनिता भदेल————–भीलवाड़ा

    सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी——-झुंझुनूं, सीकर

    पुष्पेन्द्र सिंह—————धौलपुर

    बाबू लाल वर्मा————बारां

    जीत मल खांट————जालोर

    अर्जुन लाल गर्ग———–बांसवाड़ा

    ओटाराम देवासी———–डूंगरपुर

Previous articleउदयपुर कांग्रेस की बागडोर मालवीया को
Next articleहोटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here