दिव्य मदर मिल्क बैंक के ब्रॉशर का विमोचन

Date:

मदर मिल्क बैंक जल्द ही साबित होगा मील का पत्थर:डॉ. कौशिक

उदयपुर। महारणा भुपाल राजकीय चिकित्सालय के बाल चिकित्सा ईकाई में संचालित एनआईसीयू में भर्ती नवजात बच्चों को मां का दूध उपलब्ध करवा उनका जीवन बचाने का कार्य कर रहे दिव्य मदर मिल्क बैंक के ब्रॉशर का विमोचन आज बैंक परिसर में किया गया।

broucher

आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस.के. कौशिक के हाथो दिव्य मदर मिल्क बैंक के पोस्टर का विमोचन हुआ। विमोचन कार्यक्रम के दौरान बाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. सुरेश गोयल, यूनिट हेड डॉ. देवन्द्र सरीन, जनाना चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. राजरानी शर्मा व मां भगवती विकास संस्थान के निदेशक देवेन्द्र अग्रवाल भी उपस्थित थे। पोस्टर में बैंक द्वारा मां के दूध से होने वाले फायदे, स्तनपान से माताओं को लाभ, मदर मिल्क बैंक की भूमिका आदि जानकारीयों को सचित्र शामिल किया गया हैं।

इस अवसर पर आर.एन.टी. मेडिकल के प्रिसिंपल डॉ. एस.के. कोशिक ने कहा कि दिव्य मदर मिल्क बैंक द्वारा दूध के अभाव में मौत का शिकार बन रहे दूध मुहे बच्चों को बचाने के लिए की गई बैंक की स्थापना एवं मुहिम अपने आप में एक अति सराहनीय कदम हैं उन्होने यह भी कहा कि वह दिन दूर नही जब बैक अपने उल्लेखनीय कार्यो के द्वारा प्रतिवर्ष लाखों बच्चों को दूध के अभाव के कारण मरने से बचा कर एक मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बैंक में लगी मशीनों एवं उपकरणों का भी अवलोकन किया तथा बैके के स्टॉफ द्वारा अतिथियों को मशीनों की कार्यप्रणाली एवं संचालन के बारे में जानकारी दी गई।

madhu mehta visit

जिला प्रमुख व सीएमएचओं ने किया अवलोकन:- जिला प्रमुख, उदयपुर मधु मेहता तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर.एन. बैरवा ने आज दिव्य मदर मिल्क बैंक का अवलोकन किया। अवलोकन पश्चात अतिथियों द्वारा मां भगवती विकास संस्थान के निदेशक देवेन्द्र अग्रवाल को बैंक की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर इस बैंक की शुरूआत को जच्चा एवं बच्चा दोनों के लिए अत्यन्त लाभकारी बताया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Top 10 Online aztec gems online slot slots the real deal Money Sites 2025

BlogsGambling games: aztec gems online slotLarge Threat of Effective...

Liefste Fre Spins Non Deposito Bonussen Holland Mei 2025

InhoudEnig bedragen eentje gokhuis kloosterzuster deposit premie plus pastoor...

SlotoCash Casino No-deposit Incentive Codes August Goslotty free spins no deposit 2024 2024 Gambling enterprise Extra

ContentCryptoGames | Goslotty free spins no deposit 2024100 percent...