उदयपुर , दीपावली पर होने वाली खरीददारी पर इस बार मंहगाई की मार शहर वासियों भारी पढ़ रही है।दिपावलि पर बिकने वाली सारी वस्तुओं की कीमत इस बार पिछली बार की तुलना में १० से ४० फीसदी तक बढ़ चुकी है ।

दूध की कीमत बढ़ने से मिठाई मंहगी :

पिछले साल की तुलना में दूध की कीमतों में २३ फीसदी की वृद्धि ने बाज़ार की हालत ख़राब कर दी है । दूध मंहगा होने से मिठाइयाँ देसी घी, पनीर, आदि की कीमतों में पिछले साल की तुलना में २० फीसदी तक वृद्धि हुई है इसे में अब इस दीपावली पर मिठाइयों पर आम आदमी खर्च उतना ही करेगा लेकिन मिठाई कम आएगी। और दिवाली की ख़ुशी उसको अपनों के संग बिना मिठाई के ही मनानी पड़ेगी।

डीजल पेट्रोल साल भर में डीजल – पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोतरी ने बाजार को प्रभावित किया है । इससे माल भाडा भी बढ़ा है और अधिकतर चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई है ।

 

 

पिछले साल की तुलना में भाव :

 

वस्तु 28 -10-2012 28-10–2013 अंतर

पेट्रोल 71.71 75.96 +5.93%

 

डीजल 48.12 55.00 +11.97%

दूध, प्र. लीटर 32-36 40-44 +23.5%

पनीर किलो 210-220 240-260 +16%

मावा मिठाई 250-280 280-320 +13%

ड्रायफ्रूट मिटाई 560-600 600-700 + 15%

परमल चावल 20-30 30-40 +32%

बेसन 46-48 48 – 50 +4.26

मैदा 22-24 26-28 +17%

 

Previous articleजयसमंद झील -नेवल एन.सी.सी. कैडेटों ने किया चावंड गांव का भ्रमण।
Next articleदीपावली को खुशियों से रोशन करने की थी तैयारी, इससे पहले ही बुझ गया घर का चिराग
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here