Royalty-Free (RF) Clipart Illustration of 3d Rendered Orange Menउदयपुर , नगर परिषद की ओर से मंगलवार को सभापति श्रीमती रजनी डांगी ने करीब 1.09 करोड रू. के नये विकास कार्या के लिये निविदाएं आमंत्रित जारी करने के आदेश दिये है । सभापति ने बताया कि इन कार्यों में शहर के विभिन्न वार्डों में क्षेत्रवासियों की मांग पर शहर विधायक गुलाबचन्द जी कटारिया द्वारा विधायक मद से कराये जाने वाले 80 लाख रू. के कार्य शामिल है । जिनमें विभिन्न स्थानों पर पनघट निर्माण 35लाख, शहर की विभिन्न कॉलोनियों में सुरक्षा गेट 35 लाख, वार्ड नं. 9 में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में खुला पुस्तकालय निर्माण 2 लाख रू., वार्ड 7 दुधिया गणेश जी मंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरे पर आर.सी.सी.शेड निर्माण 2 लाख रू., राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय हिरण मगरी से.5 में कक्षा-कक्ष निर्माण 2लाख रू., न्यू पोलोग्राउण्ड में लोहे का गेट लगाने का कार्य 0.70 लाख रू., वार्ड 51 अशोकनगर कब्रिस्तान की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण व उंची करने का कार्य 2 लाख रू., वार्ड 7 ओड बस्ती सामुदायिक भवन की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण एवं गेट लगाने का कार्य 1 लाख रू. के कार्य शामिल है । सभापति ने बताया कि इन कार्याे के अलावा नगर परिषद की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हिरण मगरी से.4 में प्रथम तल पर कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य पर 9.82 लाख रू., परिषद के उधान अधीक्षक कार्यालय में ट्रीगार्ड सप्लाई कार्य पर 10 लाख रू., परिषद के उधान अधीक्षक कार्यालय में लोहे की बैंच सप्लाई कार्य पर 10 लाख रू. खर्च किये जायेगें ।

Previous articleशहीद हेमु कलाणी को श्रद्घाजंलि
Next articleपोस्टर व प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिताओं के जरिए दिया बौद्घिक क्षमता का परिचय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here