दूध तलाई से बरसों पुराने अवैध कब्जे को हटाया यूआईटी ने

Date:

IMG_20141211_165338

उदयपुर | अवैध कब्जे और अतिक्रमण के खिलाफ आज यूआईटी अधिकारियों ने दूध तलाई स्थित मुष्टिक हनुमान के आसपास किये गए बरसों पुराने कब्जे को मुक्त करवाया और वहां किये गए निर्माण को तोड़ा गया | मोके पर कुछ युवकों व् कब्जा धारी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया |
जानकारी के अनुसार दूधतलाई स्थित मुष्टिक हनुमान मंदिर के बाहर यूआईटी की बेशकीमती जमीन पर मंदिर के नाम पर और अखाड़े के नाम पर विष्णु जोशी द्वारा वर्षो कब्जा कर रखा था और जोशी कुछ बच्चों के साथ ही मंदिर के बाहर जुडो कराते की प्रेक्टिस करवाता था बाद में उसने धीरे धीरे मंदिर के बाहर की सरकारी भूमि पर कब्जा करना शुरू करदिया था | मंदिर के बाहर हॉल बना लिया साथ में दो कमरे और बना लिए गए थे तथा बीच में बॉक्सिंग रिंग बना कर उस जमीन के मालिक बन बैठा था, जिसको आज यु आईटी सेक्रेटरी आर एन मेहता ने पटवारी और तहसीलदार की मोजिदगी पुलिस और जाब्ते के प्रबंध के साथ कब्जा हटाया | दिन में यूआईटी सेक्रेटरी आरएन मेहता तहसीलदार बाबू राम मीणा व् यूआईटी के अन्य अधिकारियों सहित जाब्ता दूध तलाई पहुंचा और कार्रवाई शुरू की जिसके दौरान परिसर में बना बॉक्सिंग रिंग व् दो बने हुए कमरे तथा एक बड़ा केबिन को हटाया | आर एन मेहता ने बताया कि यूआईटी की जमीन पर पिछले कई सालों से अवैध कब्जा था जिसको नोटिस देने के बावजूद भी कब्जा नहीं हटाया | आज यूआईटी ने कब्जे को मुक्त करवाया और अब यहाँ पर मंदिर के बाहर पूरी जमीन पर गार्डन विकसित किया जाएगा |
विरोध : कार्रवाई के दौरान विष्णु जोशी व् उनके परिवार तथा कुछ युवकों द्वारा विरोध किया गया जिसको वहां मौजूद पुलिस ने शांत करवाया हालाँकि इस सारे घटना क्रम के दौरान जोशी कुछ अधिक बोल नहीं पाये युवक भी आये कुछ देर विरोध किया लेकिन यूआईटी सेक्रेटरी द्वारा कह दिया गया कि सिर्फ अवैध कब्जा तोड़ा जारहा है ना कि मंदिर इस पर युवक शांत हुए और वहां से चलते बने |
IMG_20141211_162741
गृहमंत्री के आदेश थे : तीन पहले गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया दूध तलाई पर किसी कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे कि उन्होंने मुष्टिक हनुमान के बाहर बॉक्सिंग रिंग और इससे पहले हुए किसी निजी कार्यक्रम के बंधे टेंट देखे थे | जानकारी के अनुसार कटारिया को पहले ही किसी ने शिकायत की थी कि यहाँ पर सरकारी जमीन पर विष्णु जोशी द्वारा बच्चों को बॉक्सिंग सिखाने के बहाने बरसों से कब्जा जमा रखा है और अब तो वहां पर निजी कार्यक्रम भी होने लगे है | यही नहीं शिकायर् यह भी थी कि यहाँ पर मंदिर और बॉक्सिंग की आड़ में नशेड़ियों व् असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है | गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने तीन दिन पहले मोके को देख कर जिला कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर को निर्देश दिए थे कि इस कब्जे को जल्दी से जल्दी हटाया जाए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

“Security Verification

Watch Sweet Paz Candyland Results, Statistics & Live StreamContentGameplay...

“Security Verification

Watch Sweet Paz Candyland Results, Statistics & Live StreamContentGameplay...

Sweet Paz 1000 Slot Simply By Pragmatic Play Review And Play Free Demo In This Summer 2025

"Play And 25, 000x Wins And Free Rounds With...

Лучшие Онлайн Казино Украины Для Крупных Выигрышей 2025

Лучшие онлайн казино Украины для крупных выигрышей 2025Онлайн казино...