उदयपुर में मौसम पलटा गर्मी की दस्तक के साथ बारिश
बारिश ने खींची किसानों के माथे पर चिंता की लकीर
उदयपुर, । उदयपुर संभाग में गुरूवार को शाम को बिगडे मौसम के मिजाज शुक्रवार को भी यथावत रहे। गुरूवार शाम को हल्की बुंदो ने उमस बढाई तो मध्य रात्रि बाद घनघोर घटाओं ने बरस कर गर्मी से राहत तो दी लेकिन खेतो पर पडी फसल के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खिंच गई है।
गुरूवार
उदयपुर में मौसम पलटा गर्मी की दस्तक के साथ बारिश
वर्षा ने खींची किसानों के माथे पर चिंता की लकीरदोपहर को मौसम ने अचानक रूख बदला आकाश में बादल छा गए इससे उमस में वृद्घि हुई परिणाम स्वरूप तेज उमस ने मध्य रात्रि में तेज वर्षा का रूप धारण कर लिया। तेज हवाओं एवं बादलों की गर्जना के साथ रूकरूक कर हुई वर्षा ने आमजन को गर्मी से राहत दी। लेकिन खलिहानों में पडी फसल के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खींच गई है।
शुक्रवार प्रात: से ही उमस का माहौल रहा बादलों के कारण धूप तो नहीं थी लेकिन तपन से आई परेशानी हुई वहीं रूक-रूक कर मध्यम वर्षा का दौर चलता रहा।
बडीसादडी : शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया सायं ४.५० से पांच बजकर बीस मिनट तक धीमी वर्षा हुई तथा ठण्डी हवाएं चली। अचानक हुई वर्षा से मेला प्रांगण मे अफरा तफरी मच गई। दुकानदार अपना सामान भिगने से बचाने का जतन करते देखे गये। बहुत से दुकानदारों का माल भीग गया। जिससे उन्हे नुकसान हुआ।



