eco friendly diwali
उदयपुर | दीपावली से पूर्व शहरवासियों को दिया इको फ्रैंडली दीपावली मानाने का सन्देश – उड़ाए 3000 स्काई लैंटर्न
उदयपुर शहर की ऑनलाइन पोर्टल UdaipurBlog.com ने लगातार तीसरे वर्ष दिया शहर को
eco freindly दिवाली मानाने का सन्देश ।
रविवार शाम जब शहरवासी फतेहसागर पहुंचे तब हवा में उड़ते स्काई लंटर्न्स का अद्धभुत नज़ारा देख
काफी प्रसन्न दिखे सभी ने आगे चल कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा आमंत्रित सभी अतिथिगण ने भी
शहर- वासियों के साथ मिलकर स्काई लंटर्न्स उड़ाए ।
लगभग 4 -5 हज़ार लोगो ने कार्यक्रम को सफल बनाया ।
साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान का सन्देश भी स्काई लंटर्न्स पर लगाया गया । कार्यक्रम में मौजूद सभी युवाओ ने Eco Friendly दिवाली मानाने की शपथ ग्रहण की
IMG_0030

Previous articleहिन्दुस्तान जिंक के छःमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा
Next articleकर्मचारियों की बल्ले बल्ले, दीवाली उपहार में फ्लैट, हीरे और कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here