चुनावी धूमधड़ाका

Date:

DSC0452-300x198DSC0016-300x200रैली, जुलूस के साथ निकले प्रत्याशी

उदयपुर। आज से शहर में चुनावी रंग नजर आने लगा है। विधानसभा चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले आज उदयपुर शहर और ग्रामीण विधानसभा सीट के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। ये प्रत्याशी जुलूस और रैलियों के साथ देहलीगेट पहुंचे, जहां से समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां नामांकन दाखिल किए गए। आज नामांकन दाखिल करने वालों में उदयपुर शहर विधानसभा सीट से भाजपा के गुलाबचंद कटारिया, जागो पार्टी के रमेशराज सुहालका और उदयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी सज्जन कटारा, भाजपा प्रत्याशी फूलसिंह मीणा, कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र मीणा ने नामांकन दाखिल किए हैं।

नामांकन से पूर्व भाजपा के उम्मीदवार गुलाबचंद कटारिया और फूलसिंह मीणा सूरजपोल पहुंचे, जहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों के भारी लवाजमें के साथ जुलूस के रूप में बापूबाजार होते हुए कलेक्ट्री पहुंचे। जुलूस में महिला मोर्चा की खासी उपस्थिति थी। बापूबाजार में व्यापारियों द्वारा कटारिया और फूलसिंह मीणा का स्वागत किया गया। देहलीगेट पर भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं की खासी भीड़ जमा थी। आचार संहिता का पालन करते हुए भीड़ देहलीगेट पर ही रोक दी गई। इसके बाद कटारिया व फूलसिंह मीणा अपने समर्थक और प्रस्तावकों के साथ नामांकन भरने के लिए कलेक्ट्री पहुंचे, जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर के समक्ष शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया। देहलीगेट पर भाज पा प्रत्याशियों का भाजपा पदाधिकारियों और नेताओं ने स्वागत किया। इधर, कांग्रेस की तरफ से उदयपुर ग्रामीण की प्रत्याशी सज्जन कटारा ने भी नामांकन रैली से शक्ति प्रदर्शन किया। कटारा सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी बावजी के दर्शन के बाद फतह स्कूल के सामने हनुमानजी मंदिर में दर्शन को गई, जहां से जुलूस के रूप में सूरजपोल बापू बाजार होते हुए कलेक्ट्री पहुंची। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र से ही कांग्रेस के बागी देवेंद्र मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। मीणा को ग्रामीण से उनके टिकट की पूरी उम्मीद थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं देकर वर्तमान विधायक सज्जन कटारा को ही टिकट दिया। इस कारण मीणा नाराज है और निर्दलीय मैदान में उतरकर ताल ठोक दी है। जागो पार्टी के प्रत्याशी रमेशराज सुहालका ने भी आज नामांकन दाखिल किया।

जिले में अन्य सभी जगह कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं। राजसमंद से किरण माहेश्वरी ने भी आज नामांकन दाखिल किया, वहीं नाथद्वारा से भाजपा के प्रत्याशी कल्याणसिंह ने सैकड़ो समर्थकों के साथ पर्चा भरा।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Gamble On the web The real deal Currency or for Enjoyable

Postsbet365 Gambling enterprisePoker: Omaha (Container Limit)PlayStar Gambling establishment OpinionPoker When...

Crown Jewels Slot machine: Free Gamble Demo by the Barcrest

Several have, as well as a gold Fever Modern,...

Better Slots to play & Earn On the internet King of Africa online slot the real deal Profit 2025

ArticlesTips Enjoy Real cash Black-jack Online | King of...

Best A real income Online casinos for us Professionals 2025

ContentIs Online slots the real deal Currency Safe and...