2-300x225

 

उदयपुर। अलर्ट संस्थान द्वारा गोगुंदा क्षेत्र में किए जा रहे युवा नेतृत्व एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत संस्थान के युवा प्रशिक्षण केंद्र पर युवा-युवतियों को मतदान संबंधी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। संस्थान के संस्थापक परियोजना प्रबन्धक बीके गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में युवाओं को ईवीएम से मतदान प्रकिया, विधानसभा क्षेत्र पोलिंग बूथ मतदान दौरान आवश्यक दस्तावेज एवं मतदाता के मताधिकार पर जानकारियां प्रदान की गई। इसमें युवाओं ने भारी उत्साह दिखाया। शिविर दौरान गोगुंदा तहसील के मास्टर ट्रेनर एवं राजस्व निरीक्षक महेश रावल ने ईवीएम द्वारा मतदान प्रक्रिया के तहत युवाओं को प्रायोगिक चुनाव चिह्नों को ध्यान में रखते हुए बटन दबाने की जानकारी देते हुए मशीन से निकलने वाली बीप की आवाज के महत्व एवं नाटो के बारे में विस्तार से बताया। शिविर के दौरान संस्थान के युवा समन्वयक लक्ष्मीलाल टेलर ने युवा मतदाता को अपने मताधिकार के उपयोग के साथ किसी भी प्रकार से आने वाली समस्या के लिए संबंधित पीठासीन अधिकारी से सम्पर्क करने की जानकारी दी। शिविर में कुल 55 युवक-युवतियों ने भाग लिया। इन्हें प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई मतदाता जारूकता संबंधी पोस्टर एवं पर्चे उपलब्ध करवाए गए। शिविर का संचालन संस्थान के कार्यकर्ता फतहलाल मेघवाल ने किया

Previous articleभड़भूजा घाटी में आज रात होगा छडिय़ों का मिलन
Next articleठंड से बढ़ रहा है दिल का दर्द
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here