election
अधिसूचना के साथ ही शुरू हो गया नाम निर्देशन पत्रा दाखिल करने की प्रक्रिया
उदयपुर, विधानसभा आमचुनाव के तहत 14 वीं विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी की गई। अभ्यर्थियों द्वारा 5 से 12 नवम्बर तक प्रातः11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक (कार्य दिवसों में) संबंधित विधानसभा क्षेत्रा के रिटर्निंग अधिकारी को नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत किये जा सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार 13 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। अभ्यर्थी 16 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे तथा इसी दिन अपरान्ह 3 बजे पश्चात उम्मीद्वारों को विधानसभा स्तर पर चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 1 दिसम्बर (रविवार) को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक सम्पन्न होगा। मतगणना 8 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर प्रातः 8 बजे से शुरू होगी।उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर को रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण अभयर्थियों द्वारा नामांकन पत्रा दाखिल नहीं किया जा सकेगे और ना ही रिटर्निंग अधिकारी द्वारा स्वीकार किये जा सकेगे।

Previous articleदीवाली कि रात दुल्हन बनी लेकसिटी
Next articleलेक सिटी में पर्यटकों कि बहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here