उदयपुर . उदयपुर शहर से भाजपा के उम्मीदवार गुलाबचंद कटारिया के नामांकन पर जनता सेना ने निर्वाचन आयोग को षिकायत दर्ज करते हुए परचा निरस्त करने की मांग की है . जनता सेना का शिकायत में आरोप है कि गुलाबचंद कटारिया ने पत्नी के नाम की जमीन की जानकारी को छिपाया है .
प्रदेष के पूर्व गृहमंत्री और मेवाड़ के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने लगातार चोथी बार उदयपुर शहर से विधायक के ताल ठोकी है। श्री कटारिया ने तीन बार जीतकर हेट्रिक तो मार ली है लेकिन वह चैका लगा पाएंगे या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। वहीं इस बार उनकी पार्टी से ही जुड़े लोगों का एक बड़ा धड़ा बगावती हो गया है।
शेखावत मंच के समन्वयक और हाल ही जनता सेना से जुड़े मांगी लाल जोशी ने बताया कि उदयपुर गौमती फोरलेन पर नेगडिया गांव में गृहसेवक कटारिया की पत्नी के नाम पर दो अलग – अलग भूखंड है जिनके बारे में आवेदन पत्र में जानकारी नहीं दी गई है। जो कि नियम का उल्लंघन है। इसके साथ ही जोषी ने निर्वाचन आयोग से षिकायत पत्र देकर अपील की है कि इस पर संज्ञान जरूर लेवें। गौरतलब है कि इस जमीन के बारे में पूर्व में समाचार पत्रों में फोरलेन में अवाप्त होने संबंधी खबरें भी छप चुकी हैं।
जनता सेना के जोशी ने मांग की है कि गृहसेवक पर हाल ही में संपत्ति सम्बन्धी मामले की कुछ और खबरें भी प्रकाशित हुई है इसलिए इस मामले में जाँच होनी चाहिए।

Previous articleगिरिजा ने कहा कटारिया की मानसिक स्थिति ठीक नहीं – कटारिया ने कहा डॉक्टर हो तो भेजो
Next articleआमादे रसूल की ख़ुशी में रोशनी से नहाया शहर – हर जुबां से निकला “सरकार की आमद मरहबा”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here