4130_34

उदयपुर | सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के संघटक सभी कॉलेज का नया सत्र शुरू हो गया और साथ ही छात्र संघ चुनावों की घोषणा भी हो गयी | हालांकि छात्र नेता वैसे ही प्रवेश के दिनों से सक्रीय थे और चुनाव की तिथि आते ही सरगर्मियां और बढ़ गयी |
कॉलेज के शुरूआती दिन मस्ती की पाठशाला और दोस्ती के होते है, आर्स, साइंस, कॉमर्स आदि सभी संघटक कॉलेजों में शुरूआती दिनों में कहीं छात्रों ने अंताक्षरी और अपनी खूबियों को एक दूसरे छात्रों के साथ साझा कर एक-दूसरे से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे है तो कही केन्टीन में नए फ्रेशर के साथ सीनियर मस्ती की पाठशाला जमाए बैठे है |
इन्ही सबके बीच अगर सबसे ज्यादा सक्रीय है तो वह है छात्र नेता | माना जाता है, कि प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले छात्र ही छात्र संघ चुनावों का रुख मोड़ते है | इस लिहाज से हर छात्र नेता न्यू कमर्स छात्रों को अपनी तरफ झुकाने में लगे हुए है और इसके लिए वह हर नए छात्र के छोटे छोटे कामों के लिए दौड़ भाग कर रहे है | एडमिशन से लेकर फीस जमा कराने तक व् अन्य हर नए छात्र के साथ आने वाली समस्याओं के लिए ये छात्र नेता हर वक़्त खड़े हुए है |

8150_12
कॉमर्स आर्स साइंस कॉलेजों के मुख्य द्वार पर प्रवेश करते ही छात्र नेताओं के बड़े बड़े पोस्टर नवागंतुकों का स्वागत करते हुए लगे हुए है, साथ साथ संगठन के पदाधिकारी हर कॉलेज में मौजूद कही तिलक लगा कर स्वागत कर रहे है, तो कही हाथ मिला कर दोस्ती कर रहे है | कई छात्र नेता और संगठनों के पदाधिकारियों ने नए छात्रों कि समस्या समाधान के लिए अपने विजिटिंग कार्ड छपवा रखे है, जो किसी भी काम के लिए एक कॉल पर उपलब्ध होने का द्ववा जाता कर नए छात्रों को बांटे जारहे है |
गोरतलब है कि केंद्रीय छात्र संघ के चुनावों की घोषणा हो गयी है जो आगामी २३ अगस्त को सरकार की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न होंगे क्यों कि सरकार भी १६ से २६ तक उदयपुर में ही उपस्थित रहेगी |

8152_14

8149_11

8146_6

Previous articleगेस्ट फेकल्टी के लिए एबीवीपी का प्रदर्शन
Next articleगैंग रेप के खिलाफ मीरा गर्ल्स कॉलेज छात्रों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here