उदयपुर । शहर के खेलगांव में पिछले पन्द्रह दिनों से जग प्रसिद्ध नोटंकीबाज कुष्तियों के एक प्रारूप ‘एनकाउन्टर – 18’ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। खेलगांव के जिस मैदान पर यह नोटंकीबाज कुष्ती आयोजित की जा रही है, वहां पर भावी क्रिकेटरों को तैयार करने का ख्वाब इस खेलगांव का कर्ताधर्ताओं ने देखा होगा। लेकिन शहर के तथाकथित खेल अधिकारी ने अपने दिमागी कौशल से खेलगांव के नीजिकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज भी यहां के हालात तो यहीं कहते है खेलअधिकारी ललित सिंह झाला जब तक इस पद पर आसिन्न रहेंगे बिना रसूख वाले खिलाड़ियों का भविश्य तो नहीं बनेगा। खैर अब बात करते हैं नोटंकीबाज कुष्ती की जिसमें भाग लेने के लिए सारे ही पहलवान शूरवीरों की धरती में आ चुके है। सुना है इस कुष्ती दंगल से पहले नामचीन मोडल रिंग में अपने जलवे बिखेरकर दर्षकों का मनोरंजन करेगी, जो शायद पहली बार ही होगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने जनता को मुर्ख बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और खली को ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गुमराह करके टिकिटों में खूब लूट खसौट की है। वैसे इस कुष्ती को लेकर सट्टा लगना भी शुरू हो गया है, माना जा रहा है कि यहां पर खली की जीत तय है और विदेशी पहलवान की हार। खैर यह नोटंकी कुष्ती शुरू से ही सट्टे पर ही आधारित रही है, लेकिन मेवाड़ में आज तक ऐसा खेल खुलेआम नहीं खेला गया जो तथाकथित आयोजकों ने सरकारी स्वीकृति करके कर डाला।

Previous articleएनकाउंटर 18 के नाम पर खेल गाँव में होने जारही है लूट की नोटंकी – जनता और खिलाड़ियों के साथ हो रहा है धोखा ?
Next articleदो घंटे की लूट की नौटंकी में उछल कूद मचाते नामालूम रेसलर, फूहड़ता परोसती महिला रेसलर , तमाशबीन बने शहर के जिम्मेदार – खेल गाँव अब शादी ब्याह के लिए भी उपलब्ध होना चाहिए ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here