talk-on-women-health-issues-at-acesउदयपुर । ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान की महिला प्रकोष्ठ एवं उदयपुर वूमन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में “महिलाओं के स्वास्थ्य में नयापन” पर वार्ता का आयोजन ऐश्वर्या सभागार में किया गया। मुख्य वार्ताकार श्रेयस हॉस्पीटल के स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश बिवशी थे। वार्ता में महाविद्यालय की महिला व्याख्यताओं, उदयपुर वूमन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री की सदस्याओं व छात्राओं ने भाग लिया।

यह जानकारी देते हुए प्रो. ए.एन. माथुर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत ईशवन्दना से की गई। अतिथियों का स्वागत छात्रा किरण डांगी, रविना डांगी, रूकसार व पदम कंवर ने उपरना ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। तद्पश्चात मुख्य वार्ताकार डॉ. बिवशी ने महिलाओं के स्वास्थ्य में वर्तमान में उभरती नवीन शारिरीक व्याधियों से सम्बन्धित जानकारियों से अवगत करवाया एवं नवीनतम तकनीकों के प्रयोग से सरल उपचार व निदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में कैंसर के लक्षण, रोकथाम व उपचार की नवीनतम जानकारियां पावर-पाईन्ट के माध्यम से दी। इस अवसर पर डॉ. मुकेश बिवशी की पत्नि डॉ. विदूला बिवशी ने भी अपने विचार रखे। डॉ. विदूला बिवशी ने कहा कि महिलाओं को अपने काम व परिवार के अलावा अपने स्वास्थ्य के बारे में भी सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में श्रोताओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का मंथन किया गया।
इस अवसर पर उदयपुर वूमन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री की अध्यक्षा श्रीमती लवलीन क्लेरे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Previous articleगर्विलो मेवाड़ की महिमा गा रहा है कविता गांव
Next articleखुश रहना देश के प्यारों .. अब हम तो सफ़र करते है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here