मात्र 5 मिनट में अस्पताल की लागत 80 करोड़ से बढ़ कर 100 करोड़ पहुंच गयी।

Date:

उदयपुर। भुवाणा में बन रहे ईएसआई के १०० बेड के अस्पताल की लागत मात्र पांच मिनट में 80 करोड़ से बढ़ कर 100 करोड़ हो गयी। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में वित्तीय आयुक्त आयुक्त संध्या शुक्ला ने अस्पताल की लागत 77.79 करोड़ रुपये बताई । लेकिन इसके ठीक पांच मिनट बाद ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीना ने अस्पताल की लागत को 100 करोड़ रूपये बता दिया । बाद में आये नेताओं ने भी फूल सिंह मीणा की इस गलती को नहीं सुधरा और 100 करोड़ बताते गए। उदयपुर लोकसभा के एमपी अर्जुन मीणा ने भी १०० करोड़ ही बताया, राज्य श्रम मंत्री जसवंत सिंह यादव और उसके बाद गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने तो इसकी लागत को 150 करोड़ तक पहुचा दिया।  मुख्य अथिति बंडारू दत्तात्रेय ने भी अस्पताल की लागत को 100 करोड़ ही बताया। राज्य मंत्री जसवंत सिंह यादव ने तो अपने भाषण में 100 बीएड के इस अस्पताल को सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल ही बता दिया . जबकि या ईएसआई का अस्पताल है जिसमे आपात सुविधा भी दी जायेगीं . ईएसआई का अस्पताल मुख्यतः निजी कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए होता है जिनका पीएफ आदि कटता है .

कार्यक्रम में मोजूद लोगों के बिच पांच मिनट में 80 करोड़ की लागत पर नेताओं का छलांग लगाना काफी रोचक बन गया . कई लोग तो यह कहने से भी नहीं चुके कि आखिर कुछ कमीशन तो इनका भी बनता है .वित्तीय आयुक्त संध्या शुक्ला ने फ्लेट रेट बताई थी .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

‘Trisha Paytas Porn Actress Leaked’

Although danny phantom maddie porn they porn comics .info...

1win казино и БК.593

1win — казино и БК ...

Glory Casino Online.2441

Glory Casino Online ...

– официальный сайт Рабочее зеркало Mostbet.1531

Мостбет казино - официальный сайт | Рабочее зеркало Mostbet ...