rajasthanUdaipur. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार के अगले ही दिन मंगलवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया है।

नए मंत्रियों को इस प्रकार विभागवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य मंत्रिपरिष्ाद में अब मुख्यमंत्री सहित कुल 26 मंत्री हो गए हैं। इनमें 13 काबिना मंत्री हैं। जबकि स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों की संख्या 7 और राज्य मंत्रियों की संख्या 5 है।

केबिनेट मंत्री गुलाबचंद कटारिया को अब गृह विभाग सौंपा गया है। राज्य मंत्री अरूण चतुर्वेदी और हेमसिंह भड़ाना को अब केबिनेट का दर्जा दिया गया है। लोकसभा का चुनाव जीतकर विधानसभा की सदस्यता छोड़ने वाले सांवरलाल जाट का केबिनेट मंत्री पद का इस्तीफा मंगलवार को राज्यपाल ने मंजूर कर लिया।

केबिनेट मंत्री

सुरेन्द्र गोयल-पंचायतीराज विभाग व ग्रामीण विकास विभाग

राजपालसिंह शेखावत-नगरीय विकास विभाग

डॉ.रामप्रताप-जल संसाधन विभाग, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास, जल उपयोगिता विभाग

किरण माहेश्वरी-जलदाय विभाग व भू-जल विभाग

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

अमराराम-राजस्व विभाग, उप निवेशन विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, पुनर्वास विभाग, जयपुर शहर पुनर्वास और पुन:बंदोबस्त विभाग, देवस्थान विभाग

कृष्णेन्द्र कौर-कला संस्कृति व पुरातत्व विभाग, पर्यटन विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग

वासुदेव देवनानी-शिक्षा विभाग (प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा), भाष्ाा विभाग

राजकुमार रिणवा-खान विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग

अनिता भदेल-महिला व बाल विकास विभाग

सुरेन्द्रपाल सिंह-श्रम नियोजन, कारखाना बॉयलर्स

राज्य मंत्री

पुष्पेन्द्र सिंह-ऊर्जा विभाग

बाबूलाल वर्मा-परिवहन विभाग

जीतमल खांट-सामान्य प्रशासन, मोटर गैराज, मुद्रण-लेखन

अर्जुनलाल गर्ग-विधि एवं विधिक कार्य विभाग, विधि परामर्शी कार्यालय, संसदीय मामलात विभाग, मंत्रिमण्डल सचिवालय, निर्वाचन विभाग

ओटाराम देवासी-गोपालन विभाग, देवस्थान विभाग

मुख्यमंत्री के पास विभाग

कार्मिक विभाग, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो, वित्त विभाग, सांख्यिकी विभाग, आयोजना विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग, नीति आयोजना प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री सचिवालय, आबकारी विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ऊर्जा विभाग, जन अभियोजन निराकरण विभाग व प्रशासनिक सुधार व समन्वय विभाग सहित 16 विभाग।

Previous articleहिन्दुस्तान जिंक ने 10,000 शौचालय बनाने का आंकड़ा किया पार
Next articleकांस्टेबल को भारी पड़ा युवती पर कमेंट करना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here