password635-296205-12-2013-03-27-28N
वाशिंगटन। सोशल साइट्स व इंटरनेट यूजर्स की निजता फिर खतरे में है। दुनियाभर में फेसबुक, गूगल और टि्वटर के लाखों पासवर्ड इंटरनेट पर पोस्ट कर दिए गए हैं।
कंप्यूटर शोधकर्ता ट्रस्ठवेव स्पाइडरलैब्स की मानें तो 20 लाख अकाउंट्स के यूजरनेम और पासवर्ड हैक कर इंटरनेट पर पोस्ट कर दिए गए। इनके जरिए हैकर्स फेसबुक, गूगल, याहू, टि्वटर और लिंकेडिन जैसी लोकप्रिय वेबसाइट्स तक पहुंच बना लेते हैं। यह हैकिंग उन अकाउंट्स की हुई है जिनके पासवर्ड बेहद सामान्य थे।
इससे पहले अक्टूबर में एडोब के करीब करोड़ों यूजर्स के पासवर्ड हैक किए गए थे। यह हमला इतना बड़ा था कि अन्य वेबसाइट वेंडर्स भी इससे प्रभावित हुए थे। इसका कारण यह था कि अधिकांश लोग अन्य वेबसाइट्स पर भी वही यूजरनेम और पासवर्ड यूज करते हैं। हालांकि इससे एक चीज यह सामने आई कि कितने लोग आसानी से याद रखे जाने वाले पासवर्ड यूज करते हैं।

Previous articleदूरदर्शन केन्द्र जयपुर द्वारा आयोजित ध्रुपद कला संगम ने बांधा समां
Next articleमीरा कन्या महाविद्यालय में होगी रविवार को मतगणना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here