facebook21-55277a6492ad6_lअगर आपको कोई अननॉन नबंर से कॉल कर रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब फेसबुक नया कॉलर आइडी-टाइप ऐप एंड्रायड यूजर्स के लिए लेकर आया है।
हैलो नाम का यह एप फेसबुक से डाटा का इस्तेमाल करके बताता है कि कौन कॉल कर रहा है और अनवांटेड कॉल्स को ब्लॉक करने में मदद करता है। यह एप फेसबुक प्रोफाइल से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स के फोन नंबर्स मैच करता है।
आपको बता दें कि यह फीचर केवल तभी काम करता है जब कॉलर ने अपना नंबर फेसबुक के साथ शेयर किया हो। एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
डाउनलोड करने के बाद आपको फेसबुक से साइन-इन कर परमिशन देनी होती है। यह एप आपको खास नबंर्स को ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है।

Previous articleमौत की सूचना पर मिलेगा 200 रु. का टॉक टाइम
Next articleक्रिकेट अकादमी की जमीन पर बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here