facebookजयपुर। अगर आप फेसबुक पर वीडियो क्लिप डालने के शौकीन हैं तो यकीन मानिए अब आपको इससे कमार्इ होने वाली है।

जी हां जानी मानी सोशल वेबसाइट फेसबुक एक जबरदस्त फीचर लाने की तैयारी में है जो यूट्यूब के दांत खट्टे कर देगा।

सजेस्टेड वीडियो फीचर

यूजर्स के अपलोड पसंदीदा वीडियो आैर विज्ञापन को मिलाकर बने वीडियो से होने वाली कमार्इ का 55% यूजर्स के साथ बांटा जाएगा आैर शेष फेसबुक रखेगा।

एक अनुमान के मुताबिक फ़ेसबुक पर रोज़ाना क़रीब चार अरब बार वीडियो देखे जाते हैं।

इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक अमरीका में वीडियो एड्स पर साल 2015 में लगभग 48,821 करोड़ रुपए आैर साल 2014 में 36,845 करोड़ रुपए खर्च किए गए ।

फेसबुक की इस मुहीम में उसका सबसे बड़ा शत्रु यूट्यूब होगा जिसने पिछले साल एड रेवेन्यू से ही 48,202 करोड़ की कमार्इ की है।

वीडियो से होने वाली कमार्इ इस बात पर निर्भर करेगी कि इसे कितने लोग देखते हैं।

Previous articleकुवैत में हमले में ’25 की मौत’
Next articleमोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) : एेसे करें अपना नंबर पोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here