fake-ias-udaipur-उदयपुर.  फर्जी आईएएस अधिकारी खुशबू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पिता को फोन किया तो उन्होंने दो टूक कहा कि ऐसी औलाद किस काम की। यह मर जाए, तब फोन कर देना।

जयपुर के नीलकंठ अपार्टमेंट में छह वर्ष से पिता से अलग अकेली रहने वाले खुशबू उर्फ स्मृति उर्फ पूजा उर्फ प्रिया पुत्री ओमप्रकाश शर्मा फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुकी है।

अम्बामाता थाना पुलिस बीती रात उसे जयपुर से प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर यहां लाई। उसके खिलाफ थानाक्षेत्र  में होटल रामप्रताप के मालिक ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। जयपुर में भी वह धोखाधड़ी के छह मामले में गिरफ्तार हो चुकी है।

पुलिस ने बताया कि एमकॉम तक पढ़ी खुशबू की मां का देहांत हो चुका है। उसके पिता रेलवे में कपासन स्टेशन पर तैनात है। पिता से अनबन के बाद खुशबू जयपुर में अलग रहने लगी।

पिता दूसरी पत्नी के साथ अलग रहते हैं। उसने एक बार जयपुर में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास तक किया। उसके दोनों पैरों में स्टील की रॉड लगी है व एक हाथ नहीं है।

जयपुर में कई कारनामे

जयपुर में खुशबू ने पेट्रोल पम्प पर कार में पेट्रोल भरवाने के बाद पर्स घर पर भूलने का बहाना किया। मोबाइल नम्बर व गाड़ी नम्बर लिखवाकर पैसा बाद में देने का कहकर गई और वापस नहीं लौटी।

कार के नम्बर जांचने पर वह फर्जी निकले तथा मोबाइल सिम बंद मिली। इसी तरह एक व्यक्ति से 70 हजार रुपए लेकर वापस नहीं चुकाए। इस मामले में राजीनामा हुआ। खुशबू जयपुर में सोड़ाला, आदर्शनगर व मालवीय नगर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार हो चुकी है।

बिना बिल चुकाए भागी

छह वर्ष पहले खुशबू उदयपुर में रामप्रताप होटल में ठहरी थी। उसने स्वयं को आईएएस अधिकारी बता कमरा लिया। तीन हजार रुपए एडंवास दिए।

होटल में खाना खाया, अंदर ही स्थित दुकान से कपडे़ खरीदे। बाजार जाने के बहाने टैक्सी मंगवाई। बापूबाजार में दुकान में खरीदारी के बहाने वहां से रफूचक्कर हो गई।

कार चालक ने फोन किया तो बताया कि वह वापस कार के पास पहुंची थी, लेकिन उसके नहीं मिलने पर वह होटल उदयविलास आ गई।

कार चालक उदयविलास पहुंचा तो वह वहां भी नहीं मिली। खुशबू इस बीच ट्रेन में बैठकर जयपुर भाग गई। होटल के कमरे की चाबी भी साथ ले गई।

होटल मालिक ने बिल के बकाया 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।

Previous articleकोटा की कोचिंग क्लास में आत्महत्या करते छात्र
Next articleब्यूटिशन ने मनाया अंतराष्ट्रीय ब्यूटिशियन डे मनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here