facebookin

 

facebook। यमन में एक शख्स ने अपने होने वाले दामाद के सामने अजीब सी शर्त रखी। सलीम अय्याश नामक शख्स ने दामाद से अपनी बेटी का हाथ सौंपने की एवज में 10 लाख फेसबुक लाइक्स मांगे हैं। तएज शहर का सलीम पेशे से कवि है और फेसबुक पर काफी चर्चित हस्ती है। सलीम ने अपने भावी दामाद ओसामा के सामने प्रस्ताव रखा कि वो उनकी बेटी से शादी करना चाहते हैं तो उन्हें बदले में 10 लाख फेसबुक लाइक्स देने होंगे। इसके लिए ओसामा को दो साल तक का समय देने को तैयार है।

बड़ी है चुनौती
इस काम में सबसे बड़ी परेशानी ये है कि यमन की पूरी जनसंख्या ही 2.4 करोड़ है। यहां इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत कम है। लेकिन सलीम का कहना है कि मैं देखना चाहता हूं कि मेरी बेटी से प्यार करने वाला लड़का ओसामा शादी के लिए किस हद तक मेहनत कर सकता है।

इंटरनेट पर काफी चर्चा-
यह खबर यमन में इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया यूजर्स और ब्लॉगर्स इसके बारे में लिख रहे हैं और लोगों से ओसामा की शादी में मदद करने की अपील कर रहे हैं। इस मुहिम के बाद अब तक सलीम को लगभग 35 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

अनोखे दहेज का दूसरा पहलू
अपनी बेटी की शादी के लिए अनोखा दहेज मांगने वाले अय्याश का कहना है कि मैं अपने इस कदम से यमन की सामाजिक स्थिति की तरफ लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहा हूं। देश में हाल में हुई असामाजिक घटनाओं की वजह से अब कोई अपनी शादी के लिए दहेज देने में समर्थ नहीं है। यमन जैसे देश में दहेज बड़ी समस्या और राजनीतिक मुद्दा भी है। यहां पर कुछ ही लोग ज्यादा दहेज देने में सक्षम हैं, ऎसे में ऎसे दहेज की मांग को भविष्य में अच्छे कदम के रूप में भी देखा जा सकता है।

Previous articleकैटरीना ने ख्वाजा के दर पर मांगी धूम-3 की सफलता
Next articleहिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रबल समर्थक थे अशफाक उल्ला खां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here