उदयपुर। फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद के बिच में फिम अभिनेता मेवाड़ में आये और फिल्म का समर्थन करके चले गए। उन्होंने विवाद और विरोध को बेमानी बताया।
मेवाड़ ही नहीं पुरे राजस्थान में फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन को लेकर विरोध चल रहा है। मंगलवार को फिल्म अभिनेता नील नितिन मुकेश एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आये जिसमे उन्होंने मिडियाकर्मियों से बातचीत की ओर पद्मावती फिल्म को लेकर पूछे गये सवाल पर फिल्म का समर्थन करते हुए कहा कि कोई भी फिल्म हो कहीं न कही लोग उसमें विवाद ढूंढ ही लेते है। उन्होंने यह भी कहा ​कि सभी लोगों को इसे एक फिल्म के रूप से देखना चाहिए और अगर वह उसे अपने अनुरुप ऑडियंस तक पहुंचाना चाहते है तो गलत कुछ भी नही है। कई बार ऐसा होता है कि हम इतनी कहानियां सुनते हैं और जब तक कहानियां एक से दूसरे तक पंहुच जाती है तब तक कई बार कहानिया भी बदल जाती हैं ओर हम भी किसी को कहानी सुनाते तो कहानी में कुछ बदलाव आ ही जाता है। हालांकि मुकेश ने इस फिल्म के टाइटल के बदलने को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया लेकिन एक दर्शक होने के नाते यह जरूर कहा कि फिल्म को देखने के लिए दर्शक उत्सुक है वहीं तकनीकी जानकारी के बारे में यह कहा कि फिल्म से जुडे हुए नही है इसलिए उन्हे इसके बारे में ज्यादा पता नही है मेरी फिल्म होती तो शायद फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ बता पाता। उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म अच्छे से आये और दर्शक इस फिल्म को देख सके और किसी कलाकार का नुकसान नही हो।

Previous articleबालदिवस पर मुट्ठी संस्थान ने राजकीय विद्यालय के “बाल कलाकार” को प्रोत्साहित किया
Next articleपद्मावती का ट्रेलर दिखाने पर सिनेमा हॉल में करनी सेना ने की जम कर तोड़फोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here