उदयपुर के बाघदडा नेचर पार्क में लगी भयानक आग

Date:

demo pic

उदयपुर. शहर से करीब 15 किमी. दूर उमरड़ा के निकट बाघदड़ा नेचर पार्क में सोमवार दोपहर बड़ी आग लग गई। आग ने बहुत भयानक रूप ले लिया है और अब तक 20 दमकलें आग बुझाने में लगी हुई हैं। उदयपुर नगरनिगम से भी दमकल मौके पर पहुंची हैं। लेकिन, आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है।

जानकारी के अनुसार, बाघदड़ा नेचर पार्क में दोपहर 3 बजे आग लग गई जिसने बाद में भयानक रूप ले लिया। आग के कारण पूरा नेचर पार्क जलने के कगार पर पहुंच चुका है। सैकड़ों वन्यजीव आग की चपेट में आ चुके हैं। आग की सूचना पर कई फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वन विभाग के क्षेत्र में लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग के स्टाफ के अलावा उदयपुर नगर निगम से भी दमकल भेजी जा चुकी है। आग के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि सुलगती हुई बीड़ी किसी के द्वारा फेंके जाने से आग लगी।

इधर, पार्क के 200 मीटर में ही आरएसएमएमएल का बारूद गोदाम है जहां करीब 300 टन बारूद जमा है। आग के काबू नहीं पाए जाने पर ये आग और भयावह रूप ले सकती है। ऐसे में आरएसएमएमएल की टीमें भीे  पहुंच चुकी हैं और बारूद हटाने का काम चल रहा है। इसके अलावा पास में ही वन क्षेत्र केवड़ा की नाल भी है जहां तक भी लपटें पहुंच चुकी हैं। दमकलें आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश में जुटी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unleash your desires and luxuriate in fucking older women now

Unleash your desires and luxuriate in fucking older women...

Toyota – Reliable Cars for the World

  Toyota is a Japanese car company, founded in...

Казино Мелбет 2025 Вход нате должностной сайт MelBet слоты

Впасть в свой аккаунт также нужно немногими способами —...