9422125-largeउदयपुर। हिरणमगरी सेक्टर 11 में आज सुबह छह बदमाश व्यापारियों पर रिवाल्वर से फायरिंग करके भाग गए। इन बदमाशों में से तीन जवाहर जैन स्कूल के बताए जाते हैं, जो लड़की के चक्कर में मंगलश्री कॉम्पलैक्स में एक युवक पर हमला करने की नीयत से आए थे, लेकिन क्षेत्रीय व्यापारियों के एकजुट हो जाने से ये बदमाश वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बदमाशों को पकडऩे में पुलिस कामयाब नहीं हो पाई थी।
सूत्रों के अनुसार आज सुबह 11 बजे जवाहर जैन स्कूल के बाहर छह बदमाश हथियारों से लैस होकर खड़े थे। इसी बीच एक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी निर्भयसिंह वहां पहुंचा, जो इन बदमाशों को देखकर स्कूल के पास ही स्थित मंगलश्री कॉम्पलैक्स में घुस गया। वहां वह कामांक्षी फाइनेंस के ऑफिस में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। ये बदमाश उसके पीछे-पीछे अंदर घुसे, जिनके हाथों में हथियार थे। एक बदमाश के पास रिवाल्वर थी और कुछ ने डंडे और बैस बॉल के बल्ले हाथों में ले रखे थे। इन बदमाशों की कोशिश के बाद जब कामाक्षी फाइनेंस का दरवाजा नहीं खुला तो हंगामा करते हुए ये बदमाश वापस काम्पलैक्स से नीचे उतरे। इस दौरान नवलकिशोर शर्मा नामक व्यापारी ने नीचे से काम्पलैक्स का चैनल गेट बंद कर दिया, लेकिन बदमाशों में से एक ने नवलकिशोर को रिवाल्वर दिखाई, जिससे वह किनारे हो गया। ये बदमाश जैसे ही बाहर निकले, तो बाहर सेक्टर 11 स्थित आजाद मार्केट के व्यापारी एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर डिप्टी अनंत कुमार, दिव्या मित्तल, हिरणमगरी थानाधिकारी गजेंद्रसिंह, गोवर्धनविलास थानाधिकारी बद्रीलाल, प्रतापनगर थानाधिकारी लाबूराम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जिनके सामने व्यापारियों ने खासी नाराजगी जाहिर की।
व्यापारियों को देखकर किए फायर
सेक्टर 11 स्थित आजाद मार्केट के व्यापारी जब एकजुट होकर बदमाशों के सामने हुए, तो बदमाशों ने रिवाल्वर निकालकर हवा में तीन फायर किए। इससे timthumbअफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक बदमाश ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश त्रिवेदी पर बैस बॉल के बल्ले से हमला कर दिया। इससे व्यापारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने मोटरसाइकिलों पर भागते बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए। पुलिस को घटनास्थल से एक कारतूस का खोल भी मिला है।
लड़की का चक्कर
बदमाशों में से तीन लड़के सेक्टर 11 स्थित जवाहर जैन स्कूल में पढ़ते हैं। बताया जा रहा है कि निर्भयसिंह (बदमाश जिस पर हमला करने आए थे) के छोटे भाई का किसी लड़की को लेकर इन बदमाशों से तीन पहले झगड़ा हो गया था। निर्भयसिंह की स्कूल मेंं इन बदमाशों से कहासुनी हुई थी, तभी से ये बदमाश निर्भयसिंह पर हमला करने की फिराक मे घूम रहे थे। बदमाशों में राजेश मीणा, अरविंद कोटेड, हरीश मीणा, अनिरूद्धसिंह सहित छह युवक शामिल बताए जा रहे हैं।
बाजार बंद करने की चेतावनी
आजाद मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पर बैस बॉल से हमला और क्षेत्र की शांति भंग करने से क्षेत्रीय व्यापारियों में भारी रोष है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के
समक्ष भी व्यापारियों ने काफी नाराजगी प्रकट की। साथ ही अपराधियों को शाम तक गिरफ्तार नहीं करने पर बाजार बंद करके रास्ता जाम करने की चेतावनी दी है।

Previous articleऔर अब नही बनना मुझे टेगौर, मुझे एक शिक्षक बनना है
Next articleराहुल से करेंगे हाईकोर्ट बैंच की मांग

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here