rajmukherjee648109-11-2013-09-50-44Nवाशिंगटन। अमरीका चुनावों में भारतीयों का डंका बजने लगा है। हाल ही में सम्पन्न विधायिकाओं और स्थानीय निकाय चुनावों में पांच भारतीय-अमरीकीओं ने जीत दर्ज की है।

 

sapnashah329309-11-2013-09-50-54W (1)ये भारतीय मूल के लोग हैं- राय मुखर्जी (29), उपेंद्र चिवकुला, लता मंगीपुदी, सपना एडिसन और स्टीव राव।

 

राय मुखर्जी ने न्यू जर्सी प्रांत के 33 वें लेजिस्लेटिव डिस्ट्रिक से जीत हासिल की है। यहां के पूर्व उप-मेयर रह चुके मुखर्जी ने जून में हुए प्राथमिक चुनाव में 36 अंकों के अंतर से प्रतिद्वंद्वी को मात दी।

 

भारतीय मूल के उपेंद्र चिवकुला भी यहां की विधायिका में अरसे से सदस्य हैं। नेल्लोर में जन्में चिकुला 2002 से सदस्य के रूप में कायम हैं।

 

पेशे से वकील 36 वर्षीय सपना ने एडिसन नगर निकाय की सीट पर जीत दर्ज की है। वह एडिसन शिक्षा बोर्ड के साथ तीन साल से काम कर रही हैं।

 

52 वर्षीय लता मंगीपुदी ने न्यू हैम्पशायर के विशेष प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में अपने प्रतिद्वंद्वी पीटर सिल्वा को 18 अंकों के अंतर से पराजित किया।

 

भारतीय मूल के स्टीव राव ने उत्तरी कैरोलिना के मोरिसविले सिटी काउंसिल के चुनाव में अपनी सीट फिर से बचाई है।

Previous articleजागृति नौकरों की हरकतों को कैमरे में देखती थी
Next articleपांच साल में मंत्री जी की उम्र केवल तीन साल बढ़ी, संपत्ति हो गई चार गुना
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here