फेसबुक से फ़ले तनाव को लेकर चला ज्ञापन का सिलसिला

Date:

u15aprph-3उदयपुर, फेसबुक पर समुदाय विशेष के संबंध में चित्र प्रसारित करने के तीसरे दिन सोमवार को मल्लातलाई क्षैत्र में स्थिति समान्य रही तथा क्षैत्र में निषेधाज्ञा जारी है। वही तनाव को लेकर शहर के हिन्दु संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ तथा सुन्निजमियत ओलामा के प्रतिनिधी मण्डल ने मोलाना के साथा मारपीट की घटना के विरोध में जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।

सूत्रों के अनुसार गत दिनों फेसबुक पर समुदाय विशेष के लिए आपित्तजनक चित्र प्रसारित करने से शनिवार को मल्लातालई क्षैत्र में फेले तनाव के तीसरे दिन सोमवार को स्थिति सामान्य रही तथा कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। इधर घटना को लेकर सोमवार को हिन्दु जागरण मंच के बेनर तले विश्वहिन्दू परिषद, बजरंग दल, वनवासी कल्याण परिषद, भाजपा, बीएमएस सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधी मण्डल ने फेसबुकर पर टिप्पणी करने के बाद मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा तोडफ़ोड एवं निर्दोषों पर हमला करने वालों के खिलाफ आक्रोष व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाहीं करने , क्षैत्र में पुलिस चौकी स्थापित करने , पैट्रोलिग वाहन उपलब्ध करवाने, संदिग्धों के मकानों की तलाशी कर अवैध हथियार बरामद करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौपा। वहीं घटना के दौरान अम्बामाता थाने के बाहर मोलाना कमर रजा के साथ मारपीट करने की घटना के विरोध में सुन्नि जमियत ओलामा के मौलाना जुकरनेन के नेतृत्व में प्रतिनिधी मण्डल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजरात सिंह को ज्ञापन सौप कर दोषियोंके खिलाफ कार्यवाहीं की मांग की। इधर सोमवार सवेरे एस पी हरिप्रसाद ने मय जाप्ता क्षैत्र का मौका निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। एस पी ने जल्द ही अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की क्षैत्रवासियों की मांग के अनुरूप नियत स्थान की तलाश शुरू की। स्थिति सामान्य रहने के बावजूद एहतियात के तौर पर क्षैत्र में निषेधाज्ञा जारी है तथा पुलिस जाप्ता तैनात है।

इस मामले में दर्ज विभिन्न मामलों में पुलिस २० आरोपियों को जेल भिजवा चुकी है। जबकि इस सोमवार को अन्य आरोपी दुधिया गणेश निवासी विक्की उर्फ़ विक्रमसिंह पुत्र जोधसिंह पंवार, गांधीनगर हरिजन बस्ती निवासी गणपत पुत्र माधवलाल हरिजन, लोहिया नगर पानी की टंकी के पास सज्जन नगर निवासी जुबेर हुसैन, करामत हुसैन पुत्र अमानत हुसैन को गिरफ्तार किया है।

इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले शिक्षक संघ एवं हिन्दु संगठनों के प्रतिनिधी मण्डल ने राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा खिलाडियों को अनुदान राशि भुगतान हेतु चाहे गये परिपत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधियों में भाग नहीं लेन के आशाय का शपथ पत्र मांगने के विरोध में महामहिम राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौपा। जिसमें सभी ने राष्ट्रनिर्माण में लगे राष्ट्रव्यापी संगठन की तुलना जमात ए ईस्लामी जैसे प्रतिबंधित संग्ठन से करने का विरोध प्रकट करते हुए उक्त असवैधानिक आदेश को अविलम्ब वापस लेने तथा दोषि अधिकारी के खिलाफ कार्यवाहीं की मांग की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

The new 1Win Aviator Software Down load to own Android os APK & Ios

The process is small and you will simple, guaranteeing...

9 Goggles away from Fire Position 2025, Play 9 Masks away from Flames On the web Free

ArticlesWhere Would you Play the 9 Goggles out of...

One slot sites with Attila time Percentage

BlogsTips gamble Hoot Loot On the internet Position: slot...

Mr Vegas Gambling establishment Opinion Private Acceptance Incentive

ArticlesShould i Claim an identical 100 percent free Revolves...