nursesउदयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय की बीएससी नर्सिंग परीक्षा प्रथम वर्ष एनाटोमी व फिजियोलॉजी का पर्चा कल आउट हो गया। यह पर्चा बाजार दो से दस हजार रुपए में बिका, जिसको क्रमददगारञ्ज ने समाचार के साथ प्रकाशित किया, लेकिन अभी तक नर्सिंग परीक्षा कंट्रोलर ने इस पर कोई कारवाई नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि कल बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष एनाटोमी व फिजियोलॉजी का पर्चा आउट हो गया था। क्रमददगारञ्ज के पास वह पर्चा कल सुबह 11 बजे ही आ गया था, जिसकी परीक्षा दो बजे होनी थी। उक्त विषय के क्रएञ्ज और क्रबीञ्ज पार्ट में चार-चार प्रश्न आते हैं, जिसमें से तीन-तीन प्रश्न करने होते हैं। कल लीक हुए पर्चे में दोनों पार्ट के तीन-तीन प्रश्न थे, जो शाम को पांच बजे परीक्षा समाप्त होने पर मिलान किया गया, तो सामान पाए गए। पर्चे के लीक होने को लेकर नर्सिंग के छात्र अब संशय में है कि परीक्षा दोबारा होगी या नहीं। क्योंकि परीक्षा कंट्रोलर की तरफ से अभी तक कोई आदेश नहीं आए हंै। इससे पूर्व भी तीन वर्ष से लगातार पर्चा आउट हो रहा है।
-इस मामले में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आपके पास यह पर्चा कब आया था। हमे मेल कर दो पूर्व में भी हमने एफआईआर दर्ज करवाई थी, इस बार भी अगर हुआ, तो एफआईआर दर्ज करवा कर कारवाई करेंगे
-विनोद भियानी, एग्जाम कंट्रोलर
ऑफ राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी

Previous articleसाहित्य अकादमी ने की बेरोजगारों से धोखाधड़ी
Next articleनाबालिग को भगा ले जाने का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here