महिला पत्रकार से छेड़छाड़, डेयरी का पूर्व एमडी गिरफ्तार

Date:

molest635205-12-2013-01-43-33N

जयपुर। जयपुर डेयरी से रिटायर्ड पूर्व एमडी पर एक महिला पत्रकार से घर बुलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इस संबंध में राजधानी जयपुर के सांगानेर थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी रणवीर सिंह गोदारा की उम्र 65 साल और उस पर फेसबुक के जरिए युवतियों को दोस्ती का झांसा देकर घर बुलाता और उनसे छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप है। पुलिस ने गोदारा को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनसुार पिछले दिनों उसने वैशाली नगर निवासी एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल की महिला पत्रकार से फेसबुक पर दोस्ती की। काफी दिनों तक चेटिंग चलती रही। उसके बाद आरोपी ने महिला पत्रकार से कहा कि उसे डेयरी की बड़ी खबर देगा, इसलिए मिलने आओ। पीडिता ने अपने मित्रों को उसकी जानकारी दी और उससे मिलने चली गई। आरोपी उसे गोपालपुरा से अपनी गाड़ी में ले गया और घर पर छेड़छाड़ व अश्लीलता की। इस बीच पीडिता ने अपने मित्र को फोन कर बुला लिया और थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया।

रास्ते में खरीदी शराब की बोतल
एसीपी बाघसिंह ने बताया कि पीडिता का कहना है कि आरोपी ने गोपालपुरा के पास ही एक दुकान से शराब की बोतल खरीदी। उसने पीडिता को भी शराब पीने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। जिस पर आरोपी ने उसे कुछ दूर जाकर एक स्वीट कैटर्स से खाने के लिए कुछ दिलाया। घर ले जाने के बाद आरोपी ने शराब पी और पत्रकार से छेड़छाड़ की।

दिखाने लगा बैडरूम
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी उसे घर ले जाकर अपना घर, बैडरूम व बाथरूम तक दिखाने लगा। आरोपी ने उसे बाथरूम की चाबी दी और फ्रेश होने के लिए भी कहा। इस बीच वह खुद शराब पीने लगा। पीडिता ने आरोपी के मंसूबों को भांप लिया और अपने मित्र को इसकी जानकारी दी। मित्र के पहुंचने के बाद वह सांगानेर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने बुधवार को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Pin Up – Azrbaycann n yax kazinosu Rsmi sayt.4429 (3)

Pin Up - Azərbaycanın ən yaxşı kazinosu | Rəsmi...

Pin Up Casino Onlayn Azrbaycan.1730 (2)

Pin Up Casino Onlayn Azərbaycan ...

Pin Up Casino Onlayn Azrbaycan.182 (2)

Pin Up Casino Onlayn Azərbaycan ...

Mostbet AZ – bukmeker ve kazino Mostbet Giri rsmi sayt.16213

Mostbet AZ - bukmeker ve kazino Mostbet - Giriş...