tourist02_660_031913050056उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने कहा है कि एक ब्रितानी महिला होटल की बालकनी से गिरने के बाद घायल हो गई है.

कारण ये बताया गया है कि उसे कथित तौर पर परेशान किया जा रहा था जिससे बचने के लिए उसने बालकनी से छलांग लगा दी.

 

इस महिला ने पुलिस को बताया, “मैने होटल में बोल कर रखा था कि सुबह चार बजे मुझे जगा दिया जाए लेकिन जब होटल का मालिक उठाने आया तो वो मालिश करने का ऑफर देने लगा. जब वो जाने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा था तो मैने दरवाज़ा बंद कर लिया और नीचे कूद गई और भाग गई.”

 

पुलिस ने होटल मालिक को पकड़ लिया है. भारत में ब्रितानी हाई कमिशन के प्रवक्ता का कहना है कि अधिकारियों ने महिला से बात की है.

 

बलात्कार के मामले

 

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुभाष चंद्र दुबे ने बीबीसी को बताया कि महिला की टाँग में लगी चोट के लिए उनका इलाज कर दिया गया है और उन्हें दूसरे किसी होटल में ठहराया गया है.उन्होंने ये भी बताया कि सुरक्षा के लिए दो महिला सुरक्षाकर्मी दी गई हैं.

 

पुलिस अधिकारी दुबे के मुताबिक होटल मालिक का दावा है कि वे महिला को उठाने के लिए कमरे में इसलिए गए थे क्योंकि महिला का इंटरकॉम काम नहीं कर रहा था. जब महिला ने फोन पर जवाब नहीं दिया तो वो कमरे में गया.

 

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने भारत आने वाली ब्रितानी महिलाओं के लिए हाल ही में नए दिशा निर्देश जारी किए थे. इसमें कहा गया था कि वे सार्वजनिक यातायात के साधनों पर रात को अकेले न जाएँ.

 

कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश से भी कथित सामूहिक गैंगरेप की घटना सामने आई है.

सो. बी बी सी

 

Previous articleदुल्हन बिकाऊ है: महाराष्ट्र में 30 हजार में बिक रही हैं लड़कियां!
Next articleशराब के रुपए नहीं दिए तो केरोसीन डालकर मां को जलाया
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here