News 23 Photo9 मार्च, 2014 को हिन्दुस्तान जिंक जावरमाइन्स एवं पेसिफिक डेन्टल कॉलेज उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय केन्द्रीय चिकित्सालय में एक निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर का उद्घाटन श्री शरद मिश्रा, महा प्रबन्धक मानव संसाधन एवं डॉ चन्द्र शेखर मिश्रा ने अन्य उपस्थित अधिकारियों के साथ किया। शिविर में आसपास के अंगीकृत गॉवों के दन्त रोगियों ने अपने दॉतों की सफाई करवाई, खराब दॉतों को निकलवाया एवं दॉतों में मसाला भरवाया। दन्त चिकित्सा सम्बन्धित कार्य पेसीफीस कॉलेज से प्रशिक्षत डॉक्टरों की टीम ने किया। शिविर में 75 दन्त रोगियों ने अपने दॉतों का निःशुल्क इलाज का लाभ लिया।
शिविर के दौरान केन्द्रीय चिकित्सालय की टीम ने सदुेश दशोरा, पेसिफिक कॉलेज एवं श्री अशोक कुमार सोनी, ग्रामीण विकास अधिकारी ने अपना सहयोग किया।

Previous articleद पैरालेटिक एसोसिएशन ऑफ फ्रांस राजस्थान के दौरे पर
Next articleमौलातिना फातिमातुज जे़हरा की शहादत पर मजलिस
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here