आजकल खादीधारी नेताओं को अपनी जबान पर कंट्रोल नहीं रहा।  जनता के बिच में जो मूउह में आया बोल देते है यह नहीं सोचते की इसी जनता ने उन्हें चुन कर भेजा था। ऐसे एक नहीं बीसियों मामले है।  हाल ही में  मकराना विधायक श्रीराम भींचर जनता को गाली देने को लेकर विवादों में आगये है । सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विधायक भींचर अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों का गाली दे रहे हैं। इस वीडियो में विधायक भींचर एक व्यक्ति को कह रहे हैं कि उन्हें उसकी मेहरबानी की जरूरत नहीं है, जिस पर व्यक्ति जवाब देता है कि ‘आपको जनता की जरूरत नहीं है तो मेहरबानी की जरूरत क्या होगी।
इस पर विधायक एक बार फिर कहते हैं, ‘आपकी मेहरबानी की जरूरत नहीं है मुझे।‘ इस पर व्यक्ति वापस बोलता है, ‘चुनाव तो फिर से लड़ रहा होगा, हम भी वोटर हैं।
विधायक पूछते हैं, क्या? व्यक्ति बोलता है, ‘हम भी वोटर हैं।’ इस पर विधायक देते गाली देते हुए बोलते हैं कि तेरा वोट डाल लेना। … “गाली ”  और कुछ कहना है क्या। वे एक ही गाली को दो बार बोलते हैं।
तो ये है हमारे जन प्रतिनिधि इसे करेगें ये जनता की सेवा।
Previous articleपुलिस उप अधीक्षक दिव्या मित्तल के खिलाफ पशुचिकित्सकों व उनके परिजनों का विरोध मार्च।
Next articleटल्ली शिक्षकों का डांस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here