गैंगस्टर आजम के भाई को मारी गोली, फायर करने वाले में महिला शामिल – नहीं लगा कोई सुराग

Date:

उदयपुर। शहर के मुखर्जीचौक में गेंगस्टर आज़म के भाई अख्तर को गुरुवार रात को गोली मारी गयी। फायर करने वाला किसी महिला के साथ स्कूटी पर बैठ कर आया था। पुलिस सुराग जुटाने में लगी हुई है लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शहर के मुखर्जी चौक में गुरुवार रात कुख्यात अपराधी आजम के भाई अख्तर को गोली मार घायल कर दिया गया। आरोपित एक महिला के साथ वहां आया था और वह स्कूटर पर बैठे-बैठे ही फायर कर फरार हो गया।
वारदात के पीछे आरोपित इमरान कूंजड़ा का हाथ बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने अधिकाधिक रूप से पुष्टि नहीं की। गौरतलब है आजम व इमरान के मध्य लम्बे समय से रंजिश चली आ रही है, इस हमले को उससे जोड़कर देखा जा रहा है।
चूड़ीघरों का मोहल्ला मुखर्जी चौक निवासी अख्तर रसूल (46) पुत्र शाहीद अहमद ने बताया कि मस्जिद के नीचे ही उसकी होटल है। रात करीब 9.15 बजे वह दुकान से बाहर निकला, तभी उसकी नजर कुछ दूरी पर लाल रंग के स्कूटर पर पड़ी। उसके आगे एक महिला बैठी थी तथा पीछे एक युवक बैठा था। नजर मिलते ही युवक ने उस पर फायर किया तो वह घूम गया जिससे गोली उसके पीठ में घुस गई। वह चिल्लाता हुआ नीचे गिर गया। दुकान में बैठे उसके चाचा इकबाल व अन्य लोग दौड़े, तभी आरोपित भाग निकले। सभी ने घायल अख्तर को संभाला और वे एक बार समीप ही उसके घर ले गए। सूचना पर सूरजपोल थानाधिकारी हेरम्भ जोशी, धानमंडी थानाधिकारी राजेश शर्मा मय जाप्ते मौके पर पहुंचे। इतने में परिजन अख्तर को एक निजी चिकित्सालय ले गए, वहां पर उसने घटना की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल व अस्पताल में जाप्ता तैनात किया।
इमरान कूंजड़े पर शक
अख्तर के चाचा इकबाल ने फायरिंग का आरोपित इमरान कूंजड़ा को बताया। पुलिस ने उसकी पुष्टि नहीं की। उसका कहना है कि आजम व इमरान के बीच ही रंजिश है। लम्बे समय से इनके बीच दुश्मनी चल रही है। दोनों ही आरोपित फरार है। पुलिस का मानना है कि फायरिंग में मौके पर अगर इमरान नहीं था, तो उसका कोई गुर्गा इसमें शामिल हो सकता है। पुलिस की स्पेशल टीम अभी जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Benefits of utilizing a sugarmama website

Benefits of utilizing a sugarmama websiteThere are many benefits...

Start your houston singles chat adventure

Start your houston singles chat adventureHouston singles chat could...