gas1उदयपुर। दीपावली पर्व नजदीक है। और अभी से ही शहर के उपभोक्ताओं को रसोई गैस कि किल्लत का सामना करना पढ़ रहा है। जिन्होंने हफ्ते भर पहले बुक करवाई थी उनको अभी तक गैस डिलीवर नहीं हुई है | दीपों के इस त्यौहार में सभी घरों में तरह तरह के व्यंजन बनाने का प्रचलन है और गैस सिलेंडर कि कमी आड़े आरही है| इधर गैस वितरकों का दावा है कि घरेलु गैस कि उपलब्धता में कोई कमी नहीं आयी है| मांग के अनुसार गैस कि आपूर्ति कि जारही है।

जबकि त्यौहार नजदीक आने से गैस कि आपूर्ति बढ़ गयी है। त्योहारी सीजन होने से मांग अधिक है और आपूर्ति कम हो रही है शहर वासियों को घरेलु गैस सिलेंडर के लिए प्रतीक्षा करनी पढ़ रही है ।

 

इनका कहना। ……

त्योहारी सीजन के कारण घरेलु गैस को लेकर कोई ख़ास असर नहीं पढ़ा है । दो तीन दिन में गैस सिलेंडर सप्लाई कि जा रही है । मोहम्मद फारूख – प्रबंधक अरावली गैस एजेंसी

Previous articleधनतेरस पर बरसेगा धन
Next article5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here