उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर की होनहार जलपरी गौरवी सिंघवी ने मंगलवार को मुंबई के जुहू बीच से गेट वे ऑफ इंडिया तक समुद्र में 9 घंटे २२ मिनट तैरकर 47 किलोमीटर की दूरी तय की है । गौरवी की इस उपलब्धि ने एक बार फिर उदयपुर शहर का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है । गौरवी ने मंगलवार अल सुबह करीब 3 बजकर 30 मिनिट पर अपनी इस तैराकी यात्रा को शुरू किया जो दिन में करीब 12 बजकर 30 मिनट तक चली। इसके साथ ही गौरवी ने इतिहास रचते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज भी करवा दिया है । गौरतलब है कि पूर्व में भी इस प्रतिभावान तैराक ने अरब सागर में 36 किमी तैराकी का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है। गौरवी द्वारा मात्र 14 वर्ष की नन्हीं सी उम्र में इस तरह का कीर्तिमान स्थापित करना कहीं-न-कहीं लेकसिटी के वाशिंदों के लिए भी गौरव की बात है। गौरवी जब मुम्बई के समुंद्र की तुफानी लहरों के साथ दो-दो हाथ कर रही थी, वहीं दूसरी और उसके उदयपुर स्थित स्कूल में भी जश्न का माहौल था । स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने भी गौरवी की इस उपलब्धि को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लाइव देखते हुए उसकी हौसला अफजाई की और जैसे ही गौरवी ने इस कीर्तिमान को छुआ तो सभी लोग खुशी से झूम उठे । इस दौरान पूरे स्कूल परिसर में उत्साह का माहौल रहा और स्टूडेंट्स एवं टीचर्स ने गौरवी की इस उपलब्धि पर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी। गौरवी के साथ पढ़ने वाले बच्चों और पढ़ाने वाले टीचर्स ने गौरवी सिंघवी की ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गौरवी द्वारा इस तरह का मुकाम हासिल करना अपने आप में अनूठा है । इस वजह से कहीं न कहीं उन्हें भी अपने आप पर गर्व महसूस हो रहा है ।

Previous article“Hindustan Zinc Football Academy will nurture Football Talent for National & International Exposure” – Annanya Agarwal
Next articleकांग्रेसी नेता को भोपे ने लगाईं फटकार, नहीं दिया धोक इसलिए हुई हार – अंधविष्वास का वीडियो हुआ वायरल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here