Demo pic
Demo pic

उदयपुर. बदलते परिवेश में लोगों की धैर्य क्षमता लगातार गिरती जा रही है। हर छोटी बात पर सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा देते हैं। युवाओं मे यह स्थिति सबसे ज्यादा नजर आ रही है जिससे पेरेंट्स हर वक्त चिंताग्रस्त रहते हैं। शहर में आत्महत्या की कोशिश का ऐसा ही मामला शुक्रवार को दूधतलाई पर हुआ।

दूधतलाई में कूदकर एक किशोरी ने आत्महत्या की कोशिश की। कारण पता करने पर ज्ञात हुआ की महज परिवार के सदस्यों से पर्याप्त जेबखर्ची नहीं मिलने से परेशान यह युवती अब तक दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है। घोसिया कॉलोनी में रहने वाली 17 साल की यह किशोरी टू व्हीलर पर दूध तलाई पहुंची और पाल पर बैठ गई। युवती ने मौका देखकर पानी मे छलांग लगा दी। उस दौरान एक युवक ने युवती को अपनी जान जोखिम डाल बचा दिया।

युवती को पानी से बाहर निकालने के बाद घंटाघर थाना पुलिस को सूचना दी गई। घंटाघर थाना पुलिस ने मौके पर आकर युवती से बात की तो सामने आया कि उसके परिवार के लोग उसे पॉकेट मनी की राशि नहीं देते हैं और इसी वजह से वह काफी परेशान थी। इससे पहले भी इस युवती ने फतहसागर झील में कूद कर जान देने की कोशिश की थी लेकिन वहां भी लोगों ने इसे बचा लिया था।

Previous articleपत्नी से मनमुटाव होने पर डॉक्टर ने खाया जहर, 4 दिन बाद मिला शव
Next articleहिन्दुस्तान में सबसे मंहगी बिजली राजस्थान में है – सरकार के गड़बड़ झाले से जनता को लग रहा है करंट .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here