• l_commerce-college-582460784a2ddकॉमर्स कॉलेज में पढऩे वाली दो छात्राओं में गुरूवार को नोक-झोंक हो गई।
  • उदयपुर.

    सुखाडिय़ा विवि के कॉमर्स कॉलेज में गुरूवार को दो छात्राएं आपस में भिड़ गईं। इस दौरान एक छात्रा के साथ बदतमीजी करते हुए दूसरी छात्रा के साथी छात्रों ने कपड़े फाड़े और बाद में उसके थप्पड़ जड़ दिए। इससे माहौल गरमा गया और पुलिस को बुला लिया गया।

  • l_commerce-college-58246041a100fजानकारी के अनुसार, कॉमर्स कॉलेज में पढऩे वाली दो छात्राओं में गुरूवार को नोक-झोंक हो गई। मामला ज्यादा तब बढ़ गया जब छात्रा के कपड़े फाड़ दिए और उसे थप्पड़ जड दिए गए। दोनों छात्राएं कॉलेज के अलग-अलग छात्र गुटों से है। जिस छात्रा के साथ मारपीट व बदतमीजी हुई उसने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया। जिससे पुलिस कॉलेज पहुंची और डीन व अन्य प्रोफेसर्स के साथ मामले में लिप्त अन्य छात्र-छात्राओं से भी पूछताछ की।
  • पीडि़त छात्रा ने बताया कि वह कॉलेज अध्यक्ष भवानीशंकर बोरीवाल के गुट की है और उसे कॉमर्स कॉलेज की पद की उम्मीदवार रही छात्रा काफी दिनों से परेशान करती आ रही है। गुरूवार को भी उसके साथ  नोक-झोंक हो गई। इसके बाद पायल समर्थकों ने उसके साथ बदतमीजी करते हुए कपड़े फाड़े, उसे नोंचा और थप्पड़ जड़े।
  • मामला अधिक गर्माने पर कॉलेज प्रशासन के पास पहुंचा और छात्रा ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर भूपालपुरा सीआई चांदमल भी पहुंचे। बाद में पीडि़त छात्रा ने मामला दर्ज कराया।  इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी छात्रा सहित 7 जनों को जांच होने तक निष्कासित कर दिया। इस मामले के लिए एक जांच कमेटी भी बनाई गई है।
Previous articleबेदर्दी से हत्या कर खाई में फेंका महिला का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त
Next articleकाला धन फिर से जमा ना हो, सरकार ठोस योजना की जानकारी जनता को दे भ्रष्टाचार और काला धन की शुरूआत चुनावी चंदे से, क्या स्टेट फण्डिंग होगी?
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here