उदयपुर। मेवाड़ भाजपा के कद्दावर नेता, गृहमंत्री और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने राजनीतिक जीवन से संन्यास लेेने की घोषणा की है। वे 74 वर्ष के हो चुके है और स्वास्थ्य की दृश्टि से खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं इसलिए वह अब चाहते है कि उनकी इस स्थाई सीट पर किसी नए चेहरे को मौका मिले और वह अपना बाकी जीवन संघ में लगाना चाहते है। आज सुबह से यह घोषणा पत्र सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। शहर भर में इस घोषणा पत्र को लेकर पार्टी के नेता अचंभित है। हालाँकि पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि यह घोषणा पत्र किसी की शरारत है।
शहर ही नहीं पूरे प्रदेश में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को जानने वाले किसी भी इंसान ने जैसे ही यह घोशणा पत्र सोशल मिडिया पर पडा, हैरान और अचम्भित  हो गया। सूत्रों के अनुसार यह काम कटारिया के विरोधियों का है। विरोधियों द्वारा यह शरारत उदयपुर से नहीं और जयपुर से की है। दिन भर यह मैसेज आगे से आगे बढ़ता गया और जयपुर से चलकर भाईसाहब के गढ़ उदयपुर तक आ गया। शहर में कई लोग इसे है जिन्होंने बताया की अधिकतर ग्रुप में जयपुर से जुड़े हुए लोगों ने यह मेसेज डाला। दिन भर शहर में इस मेसेज के बारे में ही चर्चा होती रही।  कटारिया समर्थकों का कहना है कि यह भाईसाब के लिए साजिश रची गयी है। इस मामले में पार्टी के प्रवक्ता चंचल अग्रवाल ने भी कहा कि यह फर्जी मेसेज है और किसी की शरारत है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मेवाड़ के लाड़ले और जन – जन के लोकप्रिय गुलाब चंद कटारिया जीवन के 74 वर्ष पूर्णकर 75 वे वर्श में प्रवेष करने जा रहे है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से शहर में कई आयोजन भी होंगे। ऐसे में शुक्रवार को भाई साहब इस बात का भी पर्दाफाष कर देंगे की यह शड़यंत्र है या सत्य । सोषल मिडिया पर वायरल हुए उस घोशणा पत्र में अक्षरषह क्या लिखा हुआ था।  ’कटारिया के राजनीतिक सन्यास की घोषणा’  जयपुर – भाजपा प्रदेश की हुई बैठक के बाद राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने जयपुर में कहा जी अब में 74वंे वर्ष पूर्ण करने वाला हुं और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी कमजोर महसूस कर रहा हंु अब में चाहता हु की नए लोगो को मौका मिले । उनसे जब अगले विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा तो कहा कि अगली बार भी प्रदेश में भाजपा ही सरकार बनाएगी और रहा सवाल खुद के चुनाव लड़ने का तो में इस बार चुनाव नही लड़ूंगा और राजनीति से पूर्ण सन्यास लेकर संघ को अपना पूर्ण समय दूंगा।
Previous articleशहर के बीचोबीच चोरों का आतंक, नहीं उड़ी खाकी की नींद, भट्टियानी चैहट्टा से दस लाख के जैवर और डेढ लाख की नगदी की साफ
Next articleमहारानी साहिबा के फरमान से कवी कुमार विश्वास को केंसल किया तो देश भर के कवियों ने कवी सम्मलेन का ही बहिष्कार कर दिया – डूंगरपुर कवी सम्मलेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here