Udaipur Post. भाजपा को मिटाने में तीन मिनट लगेगें लेकिन बनाने में 70 साल लगें है ,

जी हाँ ये बात राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को लताड़ लगाते हुए कही, और इस बार हमेशा की तरह कटारिया की ज़बान फिसली नहीं बल्कि उन्होंने पूरी तरह सोच समझ कर कही,. कटारिया राजस्थान के गृहमंत्री है, और अपने बेबाक बयान के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में रहते है .

जानकारी के अनुसार मोका था kota की तीन विधानसभा क्षेत्रों के फीड बेक लेने का,… और इसके लिए मंगलवार की शाम को चम्बल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्यकारणी और कार्यकर्ताओं की एक बैठक ले रहे है थे। बैठक शुरू होते ही कार्यकर्ताओं के दो गुट हो गए और आपस में जम कर आरोप प्रत्यारोप लगने शुरू हो गए .

कार्यकर्ताओं ने शिकायतों का अम्बार लगाते हुए पार्टी के पदाधिकारियों पर अपना गुस्सा निकालना शुरू करदिया ,कटारिया अपनी चिर परिचित शैली में पहले तो कुछ देर देखते रहे और बाद में उठे. सीधे माइक सम्भाला और हो हल्ला कर रहे कार्यकर्ताओं को बच्चों की तरह डांट कर बैठा दिया. अपने आक्रमक तेवरों में जोरदार लताड़ लगाते हुए कहा कि जिस भाजपा को बनने में और यहाँ तक पहुचने में 70 साल लगे है उसको मिटने में सिर्फ 3 मिनट लगेगें.

कटारिया ने खरी खरी सुनाते हुए कहा कि पार्टी के किसी नेता पर गुस्सा निकालना है तो निकाल लेना पर 2019 में मोदी को एक बार फिर लेकर आओ। कटारिया ने कहा कि हमने अपनी औलादें पालने व सम्पत्ति जमा करने का काम किया है। कार्यकर्ता अपने स्वार्थ की बात कहता है। पहली बार देश के हित में काम हो रहा है। कटारिया ने किसी भी नेता का नाम लिए बगेर पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं पर भी बरसे. कटारिया ने कहा कि नेता अपना दायित्व नहीं निभाते जिस कारण कार्यकर्ता नाराज रहता है। कोई कमी रही है तो हमारे व्यवहार में कमी है। पद पर आने के बाद कार्यकर्ता को भूल जाते हैं। पार्टी को मिटाने में सिर्फ 3 मिनट लगेंगे, लेकिन बनाने में 70 साल लगे हैं।

Previous articleगुंडे आराम से आते है सामाजिक कार्यक्रम में फायरिंग कर जाते है लोग डर से दुबक जाते है, बाद में लोगों का आक्रोश भी आता है और पुलिस भी आती है।
Next articleCBSE : पेपर लीक मामले में सामने आया दिल्ली के कोचिंग इंस्टीट्यूट का नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here