उदयपुर। दो दो मंत्रीयों की मौजूदगी उसमे से एक तो  वह जो मेवाड़ के कद्दावर नेता जिनकी एक आँख का इशारा जाने क्या गज़ब ढा जाता है वो गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया., उनकी  की मौजूदगी और ऊपर से शहर करीब करीब सभी बड़े नेता और दोनों निकायों नगर निगम व UIT के चेयर में मौजूद इसके बावजूद बावजूद भी एक उदघाटन समारोह में मात्र 20 से 22 लोग,. लगता है कहीं कुछ गड़बड़ है। गुलाब जी भाईसाब को भी और शहर के दोनों निकायों के चेयर में श्री कोठारी जी और रविंद्र जी को भी ध्यान देना चाहिए कि शहर की जनता खुश नहीं है उसका मूड अब अच्छा नहीं रहा। उदियापोल पर होने वाले कार्यक्रम में जनता की भागीदारी तो बहुत दूर की बात है खुद के कार्यकर्ताओं की भागीदारी भी नहीं है। खेर कार्यकर्ताओं की भागीदारी नहीं होना पार्टी की आपसी खींचातान का मामला हो सकता है लेकिन इसके अलावा व्यापारी वर्ग और वार्ड की जनता ने ही इन बड़े नेताओं और मंत्रियों को नकार दिया तो यह एक चिंता की बात हो सकती है।

ठीक चुनाव के पहले ताबड़तोड़ वार्डों के दौरे और ताबड़तोड़ निर्माण उदघाटन के कार्य अपने आप में खुद ही सवाल बन कर उठ जाते है,. जनता जानना चाहती कि आखिर चार साल तक आप कोनसे दड़बे में मुँह डाल कर बैठे हुए थे क्यों चार साल तक जनता की जरूरतों पर आपका ध्यान नहीं गया क्यों इस स्मार्ट सिटी का बेड़ा गर्क होने दिया। और अगर यह सवाल जनता पूछती है और आप कहदो की “वोट कुँए में डाल देना” तो भाईसाब अब जनता का जमीर इतना भी नहीं मरा है कि आपकी जी हुज़ूरी में खड़ी रहेगी जनता का भी अपना स्वाभिमान है। हो सकता है पार्टी के कुछ नेता कार्यकर्ता आपकी हुज़ूरी में आगे पीछे रह सकते है लेकिन लाखों वोट ये चुनिंन्दा लोग तो नहीं डालेनेगें ना वोट तो जनता ही डालेगी और आपका कहा मान लिया और “वोट कुँए में डाल दिया” तो फिर ” तेरा क्या होगा … “ आप भाईसाब नमक का नाम भी नहीं ले सकते क्यों की सरकार के पास नमक जनता के पैसों का ही हे इसलिए नमक सरकार ने खाया है जनता का इसलिए आप नहीं कह सकते तुमने हमारा नमक खाया है। अब तो जनता कहेगी सरकार ने हमारा नमक खाया,..
खेर चलिए हम बात कर रहे है गुरुवार को उदियापोल में होने वाले उस पॉवर रोड के उद्घाटन समारोह की जहाँ दो मंत्रियों के तहते २०० के पंडाल में मात्र २० लोग थे वह भी अधिकारी और कुछ कार्यकर्ता।
उदियापोल से सेक्टर 14 स्थित सरस डेयरी तक 3 करोड़ 61 लाख में बनने वाली साढे़ 4 किलोमीटर लंबी पेवर रोड का गुरुवार को मुख्य अतिथि गुलाब चंद कटारिया और जिले के प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत ने शिलान्यास किया। कार्यक्रम में नगर निगम महापौर चंद्र सिंह कोठारी और यूआईटी अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली विशिष्ट अतिथि थे। उदियापोल स्थित ताेप प्लेटफार्म पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से हुए कार्यक्रम में व्यापारियों और आमजन के लिए 150 कुर्सियां लगाई गई थीं लेकिन यहां दोनों अधिकारियों के प्रोटोकॉल में चलने वाले अधिकारियों सहित सिर्फ 20 लोग ही आए। कार्यक्रम में उदियापोल क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी एवं नगर निगम की निर्माण समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी, वार्ड 40 के पार्षद राकेश पोरवाल सहित भाजपा के प्रमुख लोग उपस्थित नहीं हुए। गौरतलब है कि उदियापोल से सिटी स्टेशन, बीजेपी कार्यालय, पटेल सर्कल, पारस तिराहा, एकलिंगगढ़ छावनी गेट, गोवर्धन विलास, सेक्टर 14 होकर बना हुअा पुराना राेड तोड़ कर नया पेवर रोड बनाया जाएगा।

देखिये यह विडियो भी

Previous articleहमारे ही समाज में छुपे जानवरों को हौसले हो रहे है बुलंद – जयपुर में ९ साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश।
Next articleशहर की पुलिस है आराम में चोर लुटेरों की हो रही है मौज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here