पोस्ट . राजस्थान से हज यात्रा पर गए चार हज़ार हज़ यात्रियों के पाक मुक़द्दस सफ़र पर तीन हज यात्रियों के विभिन्न कारणों से मक्का में ही मौत होगई . जिन हज यात्रियों का इंतकाल मक्का में हुआ उनमे दो सीकर से है और एक हज यात्री नागौर के है . जानकारी के अनुसार मरहूम हजयात्रियों ने हज के अरकान पुरे कर लिए थे उसके बाद ही मक्का में विभिन्न कारणों से इंतकाल हो गया .

सीकर शहर के वार्ड संख्या 29 के मोहम्मद अब्दुल गनी अपनी पत्नी रशीदा बानो सहित परिवार के तीन लोगों के साथ हज करने निकले थे अस्थमा होने के कारण पहले तो उन्हे मक्का स्थित डिस्पेंसरी में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। ताखलसर निवासी बुलकेश बानो भी अपने पति हसन मोहम्मद के साथ हज पर गईं थी। वहां, दिल का दौरा पडऩे से उनकी मौत हो गई। इधर, नागौर के रहने वाले जहुरूद्दीन भी परिजनों के साथ 31 अगस्त की फ्लाइट से हज के लिए मक्का पहुंचे थे। उनका भी निधन हो जाने पर, वहीं सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया . मक्का की मिट्टी नसीब होना किस्मत की बात है। अभी तीनों के परिजन भी मक्का में ही हैं। प्रदेश से हज पर गए यात्रियों की वापसी 25 सितंबर से शुरू होगी। वहां से आने वाली पहली फ्लाइट में इनके परिजन भी आयेगें .

 

Previous articleजयसमंद झील छलकने को तैयार – बस 2 mm है खाली .
Next articleहथियारों के फर्जी लाइसेंस बनवाने में भू-कारोबारी अधिक – सुरक्षा के लिए बनवाये या डराने के लिए ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here