Hajj4उदयपुर | राजस्थान हज कमिटी व् अल्प्संखयक मामलात विभाग के तत्वावधान में इस वर्ष है जाने वाले हाजियों को ३० अगस्त को टीकाकरण और प्रशिक्षण दिया जाएगा |
अल्प्संखयक मामलात अधिकारी रफीक अहमद शेख ने बताया की ३१ अगस्त को मुस्लिम मुसाफिर खाना चमनपुरा में प्रातः १० से २ बजे तक इस वर्ष जाने वाले हाजियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा टीकाकरण होगा | हज कोर्डिनेटर जहीरुद्दीन सक्का ने बताया कि प्रशिक्षण देने का कार्य जयपुर के शमशुद्दीन व् इनकी टीम द्वारा दिया जाएगा | जिसमे हज से जुड़े अरकान किस तरह अदा किये जाते है तथा हज के वक़्त किन किन बातों का ध्यान रखा जाता है | यह बाते पूरी विस्तार से बताई जायेगी | उदयपुर से सरकारी और प्राइवेट टूर से सौ से अधिक लोग हज पर जा रहे है | इस मौके पर रफीक अहमद खान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित मोहम्मद सलीम शेख प्रोग्राम अधिकारी, आरीफ बेग मिर्जा, सलीम मोहम्मद मेवाफरोष, हाजी युसुफ, तनवीर चिष्ती, इसरार मोहम्मद, याकूब मोहम्मद आदि उपस्थित रहेगें।

Previous articleखजुराहो में एसी कोच बढ़ाया
Next articleनर्सिंग छात्रों का अनशन जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here