jaipur_sikar

जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में सुबह तेज़ बारिश से बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। सीकर में गुरुवार को सुबह चार बजे से 12 बजे तक बारिश का सिलसिला चलता रहा। भारी बारिश से हालात बेकाबू हो गए। आठ घंटे के दौरान सीकर शहर में 197 एमएम पानी बरसा। भारी बारिश के बीच प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया। स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।

जयपुर में भी बारिश
जयपुर में सुबह नौ बजे तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में बादलों की आवाजाही जारी है। वहीं जयपुर में बुधवार को भी छितराई हुई बारिश हुई थी। कहीं अचानक तेज बारिश हुई तो कहीं सूखा ही रहा। शहर में 5.8 मिमी पानी बरसा। हवाओं और बूंदों से अधिकतम तापमान छह डिग्री तक गिर गया। न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री की गिरावट आई। बीकानेर, सीकर, अलवर, नागौर आदि स्थानों पर मानसून मेहरबान रहा। नीमकाथाना में साढ़े चार इंच पानी बरसा।
Previous articleरॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की लिमिटेड एडिशन Bikes, ऑनलाइन कराएं बुकिंग
Next articleमास्टरप्लान से मंदिरों का विकास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here