हत्या का सुराग नहीं लगा सिर की तलाश जारी

Date:

police-inspects3उदयपुर, अधेड की हत्या कर सिर काट कर ले गये बदमाशों का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने एक के बाद दूसरे कुए में तलाश शुरू की।

गोवर्धनविलास थानान्र्तगत नवाघरा में शनिवार रात में खेत पर रखवाली के लिये सोये नवाघरा निवासी हिरालाल पुत्र वेणीराम की हमलावर हत्या कर सिर काट ले गये। घटना के दूसरे दिन हत्यारों एवं मृतक के सिर का सुराग हाथ नहीं लगा । इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर रेंज के आई जी टी सी डामोर, जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद सहित पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को घटना स्थल का मोका निरीक्षण किया तथा कुए से पानी खाली करने के बाद तलाश करने पर भी मृतक का सिर नहीं मिला। इस पर मोके से दूरी पर स्थित दूसरे कुए में पंप की मदद से पानी खाली कर उसमें मृतक का सिर तलाशने की कार्यवाहीं जारी हैं । उल्लेखनीय है कि शनिवार रात में खेत पर रखवाली करने डागले के निचे सोचे हिरालाल (५५) की हत्यारे धारदार हथियार से हत्या कर सिर काट कर साथ ले गये। इसकी सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा मय जाप्ता ने मोके पर पहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा एफ एस एल टीम ने मोके पर पहुच कर जुटाये साक्ष्य के अनुसार मृतक के सिर एवं हत्यारों की तलाश शुरू की लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। रविवार को घटना स्थल से दूर कुए में मृतक का सिर कटा हुआ होने की आशंका के चलते पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुए से पानी निकालने का प्रयास किया इस दोरान विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया ने भी मोके पर पहुच कर घटना की जानकारी ली। मृतक हिरालाल गत दिनों भूमि विवाद में धमकी देने पर फासी पर जूले सविना ग्रामीण के पूर्व उप सरपंच भीमराज का नजदीकी रिश्तेदार है। हिरालाल व गांव के रहने वाले किशन दोनों खेत पर रखवाली करते थे। भीमराज की मृत्यु के बाद से सामाजिक रिविरिवाज के चलते किशन भीमराज के घर रहने लगा। शनिवार रात में मुकेश अपने पिता हिरलाल को भोजन देकर आया था। दूसरे दिन किशन चारपाई के साथ बंधे कुत्ते को रोटी देने गया तो घटना का पता चला। पुलिस भीमराज प्रकरण सहित अन्य बिन्दुओं के आधार पर प्रकरण की जाच मे जुटी हुई है। सोमवार सांय पुलिस मेडिकल बोर्ड की टीम सर्जिकल चिकित्सक दिपक राठी, मेडिकल ज्युरिस्ट अखिलेश शर्मा की टीम से मृतक हिरालाल का पोस्टमार्टम करा शव सौंपने की कार्यवाहीं की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Kostenlose Online Slots 18 Bestes Casino Power Stars Deutschland Slots online 000+ Gratis Slots inoffizieller mitarbeiter Demo-Art

Nachfolgende Gewinne erhängen davon nicht früher wie, entsprechend etliche...

Spielbank Über schickeria kasino Startguthaben Bloß Einzahlung kredit1a de

ContentWieso gieren etliche Casinos folgende höhere Mindesteinzahlung?PalmSlots: Spielsaal Provision...

No deposit Added bonus Codes 2025 Personal gambling establishment no-deposit password at the Time2play

BlogsKnowledge Crypto Gambling enterprise IncentivesMonth-to-month Contest Leaderboard: Win The...