गर्मी व बिजली कटौती के प्रकोप से मचा त्राहिमाम

Date:

0191_2

गर्मी से तंदूर बना शहर बिजली कटौती से हालात खराब
आज पूरा शहर त्राहिमाम कर रहा है। एक तरÈ गर्मी का कहर, तो दूसरी तरÈ बिजली कटौती का सितम। दोनों ने एक साथ मिलकर उदयपुर को तंदूर बना दिया है। ऐसे में शहरवासी कोसने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। दिन की शुुरुआत पसीने से तरबतर कर होती है, तो रात करवटें बदलते और बिजली के इंतजार में गुजरती है।
मददगार रिपोर्टर
उदयपुर। इन दिनों उदयपुर पर सूरज और बिजली विभाग ने कहर बरपाया हुआ है। कहर ऐसे कि लोग उबल जाएं, हालत यह हो गई है कि पूरा शहर तंदूर की तरह तप रहा है, लेकिन न तो सूरज की पतिश कम हो रही है और नहीं बिजली विभाग कोई दया करने के मूड में दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों से शहर में हो रही कटौती ने शहरवासियों को पसीने से नहला दिया है, तो आग बरसाते सूरज ने उनके घाव में नमक लगाने का किया है। शहर के ज्यादतर इलाको में तीन-चार घ्ंाटे से अधिक बिजली कटौती हो रही है। दिन का तापमान ४३ और ४४ डिग्री के बीच डोल रहा है।
बिजली कटौती से पूरे शहर में त्राहिमाम की हालत है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि इसके लिए वे किससे Èरियाद करें? लगातार बिजली कटौती ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। कटौती के चलते लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। हर जगह लोग गर्मी और आक्रोश से उबल रहे हैं। शहर में हालत और भी बदतर है। एक तो बजली नहीं आती है, और आती है तो वॉल्टेज दम तोड़ता नजर आ रहा है।

16vjsuj_hot-sum_17_1430758e

गांव से भी बदतर है हालत: सिटी के कई एरिया ऐसे भी है, जहां बिजली सप्लाई सामान्य है, लेकिन वॉल्टेज दम तोड़ देता है। वॉल्टेज इतना कम होता है कि मानो बिजली ही नहीं हो। शहर की ही नहीं, बल्कि गांव की हालत को और भी बदतर होती जा रही है। गांव में कटौती के नाम पर १२ से १५ घंटे तक की बिजली कटौती हो रही है।
पसीना पोंछते होती है सुबह: सुबह की आबोहवा सेहत के लिए अच्छी होती है। बड़े- बुजुर्गों की कही यह बात इस साल गलत साबित हो रही है। शहरवासियों की सुबह चेहरे से पसीना पोंछते हो रही है, तो पूरी रात गर्मी से तड़पते हुए बीत रही है। आज की सुबह ३३ डिग्री सेल्सियस टेंप्रेचर के साथ हुई। इस मौसम में जहां शहरवासियों गर्मी और पसीने से परेशान है। मौसम के बदले मिजाज के साथ सूरज आंखें दिखा रहा है। वहीं दूसरी और मौसम के साथ बिजली कटौती ने भी शहरवासियों को समस्या बढ़ा दी है। दिन के साथ रात में हो रही कटौती के चलते नींद पूरी नहीं हो रही है।
कहां, कब हुई कटौती
तीन जून
सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक : कैलाश कॉलोनी, कालाजी-गोराजी, नाइयों की तलाई, कानजी का हाटा, विनायक होटल, हेमराज अखाड़ा, रावजी का हाटा, जगदीश मंदिर, लालघाट, नावघाट, भट्टीयानी चौहट्टा व आसपास में।
सुबह 8 से दोपहर तीन बजे तक : मास्टर कॉलोनी, ब्रह्मपोल, दरगाह शरीÈ, चांदपोल, जाड़ा गणेश जी चौक, नागा नगरी, भींडर की हवेली, नगर परिषद कॉलोनी, लेक पीछोला होटल व आसपास में।
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक : महावीर नगर, अणुव्रत नगर, कुंभा नगर, नेमीनाथ कॉलोनी, तुलसी नगर, ईएसआई रोड, टैगोर नगर, नोखा, आजाद नगर कच्ची बस्ती, भोपा मगरी व वाटर वक्र्स आदि क्षेत्रों में।
चार जून
सुबह नौ से चार बजे तक : 11 केवी सेक्टर-8 Èीडर से संबंधित जेपी नगर, केन नगर, लक्ष्मीनगर, दूधतलाई नोहरा, तिलक नगर, आवरीमाता कच्ची बस्ती, होली चौक, घाटी की मगरी एवं आसपास के क्षेत्र में। अशोकनगर Èीडर से संबंधित गांधीनगर, आरटीओ, रघुनाथपुरा तथा संबंधित क्षेत्र।
सुबह 10 से पांच बजे तक : मधुवन उपखंड से संबंधित बडग़ांव जीएसएस से निकलने वाले Èीडर, 11 केवी चिकलवास के रखरखाव के कारण मनोहरपुरा, बेसिक स्कूल, सत्यम शिवम सुंदरम, विनायक नगर, रामगिरि, छोटा बेदला, जोली नगर, अर्हम एनक्लेव, शुभ अपार्टमेंट, राजहंस अपार्टमेंट तथा संबंधित क्षेत्र।
10 से पांच बजे तक : 11 केवी लोयरा/लखावली Èीडर से संबंधित खालियों की भागल, लोयरा, राठौड़ों का गुड़ा, सियालपुरा, बीएसएÈ, पनवा, चौहानों का गुड़ा, डांगियों का गुड़ा, मानपुरा, लखावली, सोनारिया, नाल का भीलवाड़ा से संबंधित क्षेत्र में।
सुबह 10 से चार बजे तक : प्रतापनगर के 11 केवी कॉटन मिल Èीडर से संबंधित लाइनों के रखरखाव के तहत दक्षिण सुंदरवास, धरती धन, खेमपुरा, ढेबर कॉलोनी, ओस्तवाल नगर, ग्लास Èैक्ट्री, ज्योति कॉलोनी, शास्त्री नगर, सिक्योर मीटर, प्रतापनगर औद्योगिक क्षेत्र में।
सुबह नौ से पांच बजे तक : 33 केवी जीएसएस से संबंधित सालेरा कलां, नूरड़ा, घासा, खेमली, चंदेसरा Èीडर से जुड़े गांवों की बिजली लाइनों के रखरखाव के कारण नाहरमगरा, सालेरा कलां, खेमली, सांगवा, मांगथला, घासा, नामरी आदि गांवों में।
पांच जून
सुबह नौ से चार बजे तक : 11 केवी कॉलेज रोड Èीडर से संबंधित तिलक नगर, डोरे नगर, एकलिंगनाथ कॉलोनी, समता नगर, निर्मल विहार, ऋ षि नगर, एमडीएस स्कूल, आजाद नगर कच्ची बस्ती, स्वागत वाटिका रोड तथा संबंधित क्षेत्र में।
सुबह 10 से शाम पांच बजे तक : मधुवन जीएसएस से निकलने वाले Èीडर, 11 केवी मंडी के रखरखाव के कारण हजारेश्वर महादेव, पाश्र्वनाथ दवाघर, हॉस्पिटल रोड, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रेजिडेंसी परिसर, मधुवन, महावीर कॉम्पलेक्स, कृष्णा प्लाजा तथा संबंधित क्षेत्र में।
सुबह 10 से शाम पांच बजे तक : मादड़ी Èीडर से संबंधित आकाशवाणी यूआईटी, रोड नंबर-2 यूआईटी, ऑल इंडिया रेडियो, पुरोहितों की मादड़ी, काला भाटा एवं संबंधित क्षेत्रों में।
आज यहां हुई कटौती
सुबह आठ से तीन बजे तक : 11 केवी अंबामाता Èीडर से जुड़े ओटीसी मेन रोड, महाकाल चौराहा, अलकापुरी, रानी रोड, अंबा माता, आयुर्वेद चौराहा, कुराबड़ कोठी, एसपी व आईजी निवास, Èिल्टर हाउस व करीबी क्षेत्रों में।
सुबह नौ से चार बजे तक : गायत्रीनगर Èीडर से संबंधित ज्ञान नगर, सेक्टर-4, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर -5, विद्यानगर, शांतिनगर, गायत्री नगर, सनराइज नर्सिंग कॉलेज, तुलसी नगर, बंजारा बस्ती, झामर कोटड़ा रोड, सेक्टर-6 एवं आसपास के क्षेत्र में।
सुबह नौ से शाम चार बजे : बोहरा गणेश जी, आयड़, यूनिवर्सिटी रोड, यूनिवर्सिटी कैंपस, कालका माता रोड, सुंदरवास, न्यू केशवनगर, सौ Èीट रोड, आनंद प्लाजा व करीबी इलाकों में।
कब कितना रहा तापमान
तीन जून अधिकतम ४१.४ न्यूनतम २७
चार जून अधिकतम ४२.५ न्यूनतम २७
पांच जून अधिकतम ४२.६ न्यूनतम २७.६
छह जून अधिकतम ४३.५ न्यूनतम २९
ऐसे रखें गर्मी का ख्याल
-बाहर जाते समय पानी पीकर घर से निकले।
-नींबू और चीनी का घोल समय-समय पर लेते रहे।
-घर से बाहर निकलते समय शरीर को कवर्ड रखें।
-तीन घंटे से अधिक रखा हुआ खाना न खाएं।
-बाजारों में बिक रहा कटा Èल व जूस न पिएं।
-तला हुआ और Èैटी खाना न खाएं।
-कच्चा प्याज, लहसुन, अदरक का यूज करें।
हो सकती हैं ये बीमारियां
-सडन डेथ, सन स्ट्रोक, हीथ स्ट्रोक, दस्त, डायरिया, एनीमिया, जांडिश, उल्टी, डिहाइड्रेशन, तेज बुखार, लू लगना, सिर दर्द जैसी कई बीमारियों हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Pin Up Casino Пин Ап должностной сайт интерактивный игорный дом pin up, игровые аппараты, фиксация

Таким образом, игорное единица объявляет родную приверженность предоставлению доброкачественного...

Meeting brand new individuals and exploring new possibilities

Meeting brand new individuals and exploring new possibilitiesI think...

The Benefits of Learning a Second Language

In today's interconnected world, learning a second language has...

Tips for younger men looking for an older woman

Tips for younger men looking for an older womanLooking...