• ggg-660x330पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय है और अगले चौबीस घंटे में उदयपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
  • दक्षिण भाग में बने हुए निम्न वायुदाब क्षेत्र के कारण प्रदेश में बीते तीन चार दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय है और अगले चौबीस घंटे में उदयपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है।बीते चौबीस घंटे में गोडवाड़ में कई हिस्सों में मेघ जमकर बरसे। पाली के देसुरी, रानी और बाली में पांच इंच तक पानी बरसा। वहीं तहसीलों में हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। दौसा में बीती रात शुरू हुआ बारिश का दौर आज सुबह तक जारी रहा। जिले की लालसोट व नांगल राजावतान तहसील में तीन इंच से ज्यादा बारिश हुई।

    गुलाबी नगर में आज बारिश की बौछारों ने लोगों को जमकर भिगोया। शहर के बाहरी इलाकों में भी बीते चौबीस घंटे बारिश का दौर रहा और कोटखावदा तहसील में 47, चाकसू 45, बस्सी 37, फागी 19 और सांगानेर में 12 मिमी बारिश दर्ज हुई ।

    बीसलपुर के चार गेट आज भी खुले

    जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध में पानी की आवक बनी हुई है। आज सुबह बांध के चार गेट खुले हुए हैं। त्रिवेणी में पानी का बहाव करीब चार मीटर और पंढेर 1.30 मीटर ऊंचाई पर बह रही है। आज सुबह बांध का जलस्तर 315.40 आरएल मीटर दर्ज हुआ है। कोटा में आज तड़के से बारिश का दौर बना रहा। कोटा बैराज में पानी की आवक लगातार बनी हुई है और आज सुबह बैराज के तीन गेट खेले गए।

    कहां कितने बरसे मेघ

    पाली के देसुरी में 130, रानी 128, बाली 72, मारवाड़ जंक्शन 24, खारड़ा 40, बानियावास 25, भीलवाड़ा के ज्ञानगढ़ में 28, बदनोर 21, बनेड़ा 25 और शंभुगढ़ में 26 मिमी बारिश मापी गई। दौसा 41, नांगल राजावतान 88, लालसोट 80, सिकराय 62, राहुवास 60, मोरेल डेम 50 और महवा में 35 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।

Previous articleजेल में पिटाई के बाद कैदी की हुई मौत, परिजनों ने लगाए आरोप
Next articleहार्दिक पटेल ने उदयपुर पुलिस की सख्ती को दी उच्च न्यायालय में चुनौती
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here